जल सरंक्षण के लिए बोहरा समाज के धर्मगुरु ने जन जागरूकता अभियान चालू किया

- Advertisement -

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

देश के विभिन्न क्षेत्र में व्याप्त जल संकट की भयावहता ओर परेशानी को देखते हुए बोहरा समाज के धर्मगुरु सैयदना मुद्द्दल सैफुद्दीन.साहब ने अपने प्रतिनिधि टीम के माध्यम से देश के विभिन्न नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रो में जल सरंक्षण अभियान संचालित कर नागरिकों को विभिन्न तरीके से पानी बचाने का सन्देश ओर तरीका बता कर जागरूक किया जा रहा है।

धर्मगुरु की इस अभिनव पहल का समाजजन एवं आमजनता ने स्वागत किया है।इसी कड़ी में समाज के हुसैन मु. शब्बीर भाई के द्वारा दी गई जानकारी धर्मगुरु के आह्वान पर मुंबई से .. बोहरा समाज के दो प्रतिनिधि …आए मुम्बई से शेख अलीअसगर भाई रामपुरा वाला, मुल्ला अब्बास भाई रतलाम वाला, अलीराजपुर जिले के दौरे पर आए हुए हैं। आम्बुआ ,जोबट ,भाबरा के अलावा गुरुवार को उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के पंकज राठौड़, जागर सींग चमेल डीसी, हसन टेक्नीशियन,एवं स्थानीय समाजजनों के साथ उन्होंने आम्बुआ कस्बा क्षेत्र का दौरा किया ओर घर घर जाकर जल स्तर की स्थिति को देखा समझाइस और विभिन्न तरीके से पानी बचाने के उपाय, जानकारी ओर समझाईस उन्हें प्रदान की।प्रतिनिधियों ने ग्रामीणजनों को बताया कि आगामी दिनों में देशभर को पानी के लिए भारी जदोजहद करना होगी।इसलिए अभी से सतर्क होकर जल संरक्षण में अपना योगदान दे।प्रतिनिधियो कस्बे से पानी का नमूना लेकर उसका परीक्षण भी किया।आगामी बारिश के दिनों में छत के पानी का स्टोरेज तथा छोटे छोटे चेक डेम कुवो ओर जल संरक्षण संरचनाये बनाकर कैसे पानी का बचाव कर सकते है उसके बारे में जानकारी दी।पानी का जरा भी दुरुपयोग ना हो इस सम्बंध में आवश्यक निर्देश दिए। जल सरंक्षण हेतु धर्मगुरु द्वारा लागू की गई योजना को विस्तार से बताते हुए यहां आए मुम्बई शेख अलीअसगर भाई रामपुरा वाला, मुल्ला अब्बास भाई रतलाम वाला, ने इस प्रतिनिधि समाज के जनाब मुल्ला हातिम राजा आम्बुआ मुल्ला सबीर भाई,सब हुवे शामिल।मुंबई से आए सैयदना साब के प्रतिनिधि ने बोहरा समाज के हर घर के लिए वा मदरसा मस्जिद बोहरा क्मूनिति के जोभी लोग इन सब से जुड़े है। जल संरक्षण वा हार्वेस्टिंग वॉटर अपने अपने घरों में करना अनिवार्य होगा। जिससे आगे आने वाली पानी को लेकर बड़ती समस्या से मिलेगी राहत।