आठ सालों से अलग रह रहे पति-पत्नी फिर हुए एक, एक दूसरे को पहनाई माला

- Advertisement -

गौरव कटकानी, कालीदेवी

कालीदेवी पुलिस ने आठ सालों से अलग अलग रह रहे पति – पत्नी के बीच करवाया समझोता करा दिया। अब दोनों साथ साथ रहेंगे। सुरती बाई (परिवर्तित नाम ) उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम झकेला हाल मुकाम ग्राम डोचका का विवाह 15 वर्ष पहले पुनसिंह पिता फतिया भूरिया उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम झकेला के साथ समाज के रीति रिवाज अनुसार संपन्न हुआ था।

पुनसिंह को अपनी पत्नी से 3 पुत्रियां थी जिसमें से 1 पुत्री की मृत्यु को गई व 2 पुत्रियां पुनसिंह की पत्नी के साथ रह रही है । पति द्वारा अपनी पत्नी पर चरित्र शंका एवं आए दिन मारपीट व गाली गलोज के चलते पिछले 8 वर्षो से सुरती बाई ( परिवर्तित नाम ) अपनी दोनो पुत्रियों को साथ लेकर अपने पिता के घर ग्राम डोचका आ गई । दोनों पक्षों द्वारा थाने पर आवेदन देने की प्रक्रिया शुरू हुई । पुलिस थाना कालीदेवी पर दोनो पति – पत्नी को बुलवाया गया । किसी का घर परिवार ना टूटे इसलिए कालीदेवी थाने पर ऊर्जा महिला डेस्क प्रभारी अनिता तोमर एव महिला प्रधान आरक्षक बसंती मौर्य द्वारा पति – पत्नी को समझाइश दी गई । समझाइश के बाद दोनो पति – पत्नी अपने सारे गिले शिकवे भुलाकर साथ रहने को राजी हो गए । कालीदेवी थाने पर दोनों ने एक दूसरे को माला पहनाई और वहीं से पत्नी अपने पति के साथ अपनी दोनों बच्चियों को साथ लेकर अपने ससुराल चली गई ।