अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई जारी, 520 पेटी बीयर कैन के साथ एक आयशर वाहन पुलिस ने जब्त किया

- Advertisement -

गौरव कटकानी, कालीदेवी

झाबुआ पुलिस अधीक्षक पद्मविलोचन शुक्ल के द्वारा सभी थाना प्रभारीयो को अवैध गतिविधीयो की रोकथाम हेतु  निर्देशित किया गया था जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे एवं अनुविभागीय अधिकारी झाबुआ रुपरेखा यादव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कालीदेवी  निरीक्षक दिनेश शर्मा द्वारा मय पुलिस टीम बना कर लगातार अवैध गतिविधीयो की रोकथाम के विरूद्ध लगातार दूसरे दिन प्रभावी कार्यवाही करते हुए  आज दिनांक 08.04.2024 को थाना कालीदेवी की पुलिस को बडी मात्रा में अवैध शराब के परिवहन की विश्वसनीय मुखबीर सुचना प्राप्त हुई थी की इंदौर की तरफ से एक आइसर वाहन में प्लास्टिक के दानों की बोरियों के नीचे शराब भरी हुई है ।

थाना प्रभारी ने मुखबिर द्वारा बताए गए वाहन को ग्राम माछलिया मैं रोका और तलाशी ली , तलाशी लेने पर गाड़ी में प्लास्टिक के दानों की बोरिया पाई गई उक्त आइसर वाहन को कालीदेवी थाने पर लाया गया और जब गाड़ी में रखी बोरिया हटा कर तलाशी की तो उसमे माउंट 6000 कैन की पेटियां होना पाया गया जब चालक से दस्तावेज मांगे गए तब उसने कोई दस्तावेज नहीं होने बताया । वाहन मैं कुल 520 पेटी माउंट 6000 कैन रखी हुई मिली जिकसा बाजार मूल्य 18,72,000 रुपए और 1आइसर वाहन क्रमांक MP 13 GB 1685 जिसकी किमत 8,00,000 रुपये कुल 26,72,000 रुपए का माल कालीदेवी पुलिस ने जब्त कर आरोपी धर्मेंद्र पिता मानसिंह वर्मा उम्र 30 वर्ष निवासी चिकलोदा एवम अरुण पिता सुरेश गुर्जर के विरुद्ध धारा 34(2) 36 मैं अपराध पंजीबद्ध किया गया । 

सराहनीय कार्यः- उक्त सराहनीय कार्यवाही मे थाना प्रभारी दिनेश शर्मा , उप. निरीक्षक लोकेंद्र खेडे , सउनि शोभाराम दंगाया , प्र.आर योगेंद्र मावी , प्र.आर. संतोष चौहान , प्र.आर महेंद्र , आर. कमल चौहान , आर. जितेंद्र हरवाल , आर. कृष्ण  आदि का सराहनीय सहयोग रहा ।  थाना प्रभारी द्वारा बताया गया की इस तरह की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी , किसी भी तरह की अवैध गतिविधि नहीं होने देंगे ।