विद्युत विभाग की मनमानी के चलते आम जनता परेशान, वोल्टेज की समस्या का हल नहीं निकाला पा रहे

- Advertisement -

गौरव कटकानी, कालीदेवी

विद्युत विभाग की मनमानी के चलते कालीदेवी की आम जनता को काफी परेशानी झेलना पड़ रही है । सुबह 10 बजे के बाद से लगातार कस्बे में वोल्टेज की बहुत ज्यादा समस्या होती है । विभाग द्वारा मेंटेनेंस के नाम पर बिजली कटौती भी की जाती है परंतु समस्या का किसी भी प्रकार से कोई निराकरण नहीं होता है ।

ग्रामीणों द्वारा जब वोल्टेज की समस्या यहा पर पदस्थ लाईनमैन व उनके अधीनस्थ कर्मचारियों को बताई जाती है तब उनके द्वारा भी ग्रामीणों को संतोष जनक जवाब नही मिलता है और जब जवाब मिलता है तो यही मिलता है की लाइन अभी झाबुआ से बंद है , और यही बात जब जे. ई मधु बारिया एवम अक्षत ठाकुर को बताई जाती है तब उनके द्वारा भी गोल मोल जवाब देकर बात टाल दी जाती है । वरिष्ठ अधिकारी भी इस और जरा भी ध्यान नहीं दे रहे है । इन दोनो अधिकारियों मधु बारिया एवम अक्षत ठाकुर से पहले भी झाबुआ ग्रामीण के लिए पंकज डांगी जे. ई के रूप में पदस्थ थे उनके कार्यकाल में कभी भी कोई समस्या नहीं आई और कभी कोई बड़ी समस्या आने पर भी उनके द्वारा कुछ ना कुछ हल जरूर निकाल दिया जाता है । कालीदेवी क्षेत्र का हर व्यक्ति डांगी के कार्य से संतुष्ट होता था ।