कोरोना अब ग्रामों में भी पहुंचा, अभी भी वक्त हैं घर पर रहे सुक्षित रहे जान हैं तो जाहन हैं

0

भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर

मेघनगर के ग्रामीण इलाकों में कोराना -19 कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है देर शाम आई रिपोर्ट में एक महिला 52 वर्षीय, पुरुष 54 वर्ष , घोसलिया (किशनपुरा) में कोरोना पॉजिटिव पाया गया! लगातार कोरोना मरीज मिलने के बाद ग्रामीण इलाके में भी हड़कंप मचा हुआ है! जिससे कोरोनावायरस का खतरा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में लगातार बढ़ने की संभावना बढ़ती ही जा रही है। अब हमें खुद को सजग व सचेत रहने की आवश्यकता है तभी कोरोना से जंग जीती जा सकती है। डॉ. शेलक्षी वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती सुबह कोरोना पॉजिटिव आने वाले मरीजो की की ट्रेवेल हिस्ट्री खंगाली जा रही है। वही कंटेनमेंट एरिया बनाया जा रहा साथ ही मेघनगर सामुदायिक स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा लोगो के कोरोना सेम्पल लिए गये जा रहे है कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें झाबुआ आइसोलेट किया गया

कोरोना अब शहर से गांव की ओर

कोविड 19 शहर से गांव की ओर अपने पैर पसार रहा है याद रहे मास्क लगाएं,सैनिटाइजर का उपयोग करें बेवजह घर से बाहर ना निकले, नहीं तो आपको भी कोरोना अपनी जद में ले सकता है घर में रहें सुरक्षित रहें। डॉक्टर शेलक्षी वर्मा,डॉक्टर जामुसिंह सेहलोद ,पहलाद कटारा ,सरिता पटेल,विनीत सिंगाड़िया, आंगनवाडी कार्यकर्त्ता ,आशा कार्यकर्ता, रंभापुर चौकी प्रभारी हरिसिंह चूडावत व उनकी टीम के अलावा राजस्व विभाग ,नायाब तहसीलदार अजय चौहान ,पटवारी संजय चौहान, सरपंच , सचिव ,कोटवार अन्य कर्मचारी भी मोके पर पहुँचे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.