349 युवाओ ने रक्तदान कर निभाया अपना फर्ज; मिसाल की कायम …

- Advertisement -

बुरहान बंगड़वाला@ खरडूबर्डी Live
मध्य प्रदेश अलीराजपुर जिले के युवाओं ने कर दिखाया समाज के लिए पीढ़ी दर पीढ़ी आने वाले समय में भी उन सभी युवाओं को प्रेरणा मिलती रहेगी।
शहीद चंद्रशेखर आजाद रक्तदान समिति आलीराजपुर के कार्यकर्ताओं ने गांव गांव में अलख जगाए पूरे अलीराजपुर जिले में अब तक 8 कैंप किया जिसमें 349 युवाओं ने रक्तदान किया वही आलीराजपुर जिले में अब तक 1776 युवाओं ने रक्तदान किया साथी गुजरात छोटा उदयपुर जिला के अंदर इंदु ब्लड बैंक बोडेली गुजरात में अब तक 3 शिविर हुए जिसमें 69 युवाओं ने रक्तदान किया साथी अब तक गुजरात में ही कुल 263 युवाओं ने रक्तदान किया वही बड़वानी अब तक 39 युवाओं रक्तदान किया साथी दाहोद,14 इंदौर,29 धार,05 अहमदाबाद, धीरज वागड़िया बड़ौदा39 झाबुआ,12 एक शिविर 38 युवाओं रक्तदान किया और एक friends to support org app के माध्यम से अब तक 146 को रक्तदान करवा चुके हैं यह एक अनोखा समाज के युवाओं को सीख मिलेगी आने वाली पीढ़ी को एक बीज तैयार करके दे रे लगातार इस टीम से जुड़े हुए गोविंद जी भयडीया, जसवंत jd,pikesh चौहान, कादूसिंह डुडवे, गणेश जी किराड, विजय जी जोकटीया,निलेश जी सस्तीया, विनय जी चौहान, सुरेश जी मंडलोई, लाल सिंह सेजगाव,रोनक जी पटेल अलीराजपुर, कुशल जी तोमर, प्रवीण जी चौहान, निलेश डावर, जयपाल जी, खरत वीरेंद्र, जी खरत, प्रतीक जी रावत, अंकेश जी रावत, कपिल जी राठौड़, नागरीया जी सस्तीया,अश्विन जी नागर जोबट, तरुण जी राठौड़ नानपुर, कृष्णा जी अजनारे, आशीष जी शर्मा अलीराजपुर, डॉ प्रेममेंय रेवडीया,उकार चौहान, मुकाम जी मौर्य,मुकेश चौहान राकेश भिंडे,गोविंद चोगड, प्रेम प्रकाश पटेल,डॉक्टर वर्षा सोलंकी, सुरसिंह चौहान,बबलू जमरा,हर सिंह कनेश कट्ठीवाड़ा,अरविंद बघेल आजाद नगर,गजेंद्र जी डावर‌ आमखुट, विकास राठौड़, महेश जी चौहान बैगडी , डॉक्टर केसी गुप्ता, भाव सिंह जी चौहान, रवि अखड़िया, भावेश, सुभान जी पचाया, बमन, सुनील, विक्रम जी चौहान, चिंटू माली, चीकू वाघेला, सुनील जी सस्तीया सोंडवा बुडगांव, महेश, संतेश दीपू,कमलेश जी सस्तीया, शुभम जी खट्टाली,नरेंद्र भिंडे, कीर्तन क्लेश,दीपक कवछे,वीरेन बघेल,बबलू डावर, आदि।अनेक हजारों युवाओं का साथ है जो यह लगातार काम बढ़ता ही जा रहा है। वह मां धन्य है, जो एक बूंद से जीवन बज जाता है, वह पुत्री वह पुत्र ही धन्य है, जो खून मिलने से उनका जीवन बन जाता है, आज मुझे यह कहते हुए हर्ष हो रहा है अलीराजपुर जिले में कोने कोने से युवा रक्तदान करने के लिए उत्साहित है हम लगातार सभी टीम के साथ कोआर्डिनेशन करके हर प्रयास तक में यह लगे रहते हैं उस पुत्री को उस मां को उस पुत्र को समय पर रक्त मिल जाए हम सब मिलकर लगातार इस काम में भी लगे हुए हैं कि कम से कम लोगों को रक्त की जरूरत हो क्या सलाह देने पर खून की कम आवश्यकता पडे उस जागरूकता और आगे बढ़ रहे हैं, में विशेष के अध्यक्ष गोविंद जी भयडीया को शुभकामना देना चाहता हूं* जो लगातार इस काम में लगे हुए अब कहीं भी कभी भी रक्त देना हो या लेना हो तुरंत आपको मदद मिल सकती है
*Blood helpline number*
8989247595
9617195453
कादू सिंह डुडवे सामाजिक कार्यकर्ता।