सत्यम मेडिकल पर मिली एक्सपायरी दंवाईया; तहसीलदार कैलाश सस्तिया ने मेडिकल को किया सील

- Advertisement -

सुनिल खेड़े@जोबट

सत्यम मेडिकल स्टोर

जोबट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नजदीक संचालित सत्यम मेडिकल पर एक्सपायरी दवाईयां धड़ल्ले से बेची जा रही है। यह मेडिकल सरकारी अस्पताल के पास होने के कारण ग्रामीण सीधे-सीधे सत्यम मेडिकल पर ही पहुंचते हैं जिसका फायदा उठाकर मेडिकल संचालक धड़ल्ले से एक्सपायरी व नॉट फॉर सेल की दवाइयां बेचकर गरीब व भोले भाले आदिवासियों का शोषण कर रहा है। ऐसा ही एक मामला बुधवार को सामने आया।
जोबट के समीप ग्राम उम्दा निवासी जामसिंह के घुटनों में दर्द हो रहा था दर्द ज्यादा होने की वजह से जामसिंह सरकारी अस्पताल जोबट के पास सत्यम मेडिकल पर बुधवार दोपहर को दर्द की दवाई लेने गया था तो मेडिकल संचालक अनिल माहेश्वरी ने जामसिंह को सभी दवाईयां एक्सपायरी डेट वाली थमा दी यह जानकारी जब जोबट जयस के अध्यक्ष निलेश डावर को मिली तो डावर तुरंत सत्यम मेडिकल पर पहुंचे और मेडिकल संचालक से कहां कि आपने यह सभी दवाईयां एक्सपायरी डेट की दे दी है हमारे अशिक्षित भाई बहनों को एक्सपायरी दवाईयां देकर शोषण क्यों कर रहे हो तो मेडिकल संचालक अनिल माहेश्वरी ने अपनी गलती स्वीकार कर जयस अध्यक्ष निलेश डावर से माफ़ी मांगकर मामले को खत्म करने की पेशकश की लेकिन तब तक जयस के कई कार्यकर्ता पहुंच कर विरोध करने लगे जोबट जयस अध्यक्ष निलेश डावर ने तुरंत एसडीएम अखिल राठौड़ सीएमएचओ डॉ प्रकाश ढोके आदि को फोन लगाकर पूरा मामला बताया
मौके पर पहुंचे तहसीलदार कैलाश सस्तिया ने पंचनामा बनाकर मेडिकल को सील कर दिया।
*पूर्व में भी इसी मेडिकल से एक्सपायरी दवाईयां की थी जब्त*
अगस्त 2019 में नायब तहसीलदार वंदना किराडे अचानक सत्यम मेडिकल पर पहुंची थी जहां पर कई दवाइयों के पैकेट पर मैन्युफैक्चरिंग डेट तो कहीं पर एक्सपायरी डेट नहीं लिखी पाई गई वही रोजाना उपयोग मैं आने वाली पेन किलर स्प्रे आदि और अन्य दवाई काफी मात्रा में एक्सपायरी दवाइयां पाई गई थी सभी दवाइयां को मौके पर जब्त कर पंचनामा बनाया गया था।
जोबट जयस अध्यक्ष निलेश डावर जालम गडरिया ठाकुर अजनार बबलू चौहान भूपेंद्र मौर्य कैलाश दलसिंह मौर्य संदीप बघेल संतोष बघेल भारत मौर्य मुकेश जमरा मोतेसिंह जगन सिंह मौर्य प्रदीप गडरिया दिलीप चौहान विरेन्द्र बघेल आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।