दैनिक हाट बाजार बैठक का ठेका 7 लाख में हुआ नीलाम

- Advertisement -

रायपुरिया लवेश स्वर्णकार 

ग्राम पंचायत रायपुरिया में कोरोना काल के  2 वर्ष बाद ग्राम पंचायत द्वारा दैनिक हाट बाजार पशु पंजीयन व पशु प्रवेश के लिए नीलामी प्रक्रिया संपन्न कराई गई। ग्राम पंचायत द्वारा विज्ञप्ति 24 मार्च को जारी की गई थी जिसमे विभिन्न शर्ते रखी गई थी। 30 मार्च को गांव में डोंढी भी पिटवा कर ग्राम वासियों को सूचित भी किया  गया था।  आज 31 मार्च को ग्राम पंचायत भवन पर बोली लगाने वाले इच्छुक व्यक्तियों ने डिपॉजिट राशि जमा कर बोली में हिस्सा लिया । कुल  9 लोगो ने इस नीलामी में भाग लिया जिसमे पशु  पंजीयन व पशु प्रवेश की बोली पवन पिता हेमंत सोलंकी द्वारा तीन लाख  55 हजार मे लगाकर यह ठेका अपने नाम किया। उसके बाद हाट बाजार एव दैनिक   दुकान बैठक में पुष्पेंद्र पिता नरेन्द्रसिंह कुशवाह द्वारा 7 लाख रुपये की बोली लगाकर यह ठेका अपने नाम किया। दोनों ठेके की नीलामी से ग्राम पंचायत को कुल 10 लाख 55 हजार रुपए की आमदनी होगी। महंगाई का दौर इस बार अस्थाई व्यापारियो पर भी होगा क्योंकि ग्राम पंचायत ने अस्थाई व्यापारियों से 5 रुपए ज्यादा वसूल करेगी।  हाट बाजार व दैनिक बैठक में अस्थाई दुकाने लगाने वाले व्यापारियों को प्रति 10 बाय 10 की दुकान के लिए प्रति दुकान से अब 10 की जगह  15 रुपये वसूल किए जांएगे। इस अवसर पर पंचायत के जागरूक जनप्रतिनिधि तथा सचिव तोलसिंह निनामा रोजगार सहायक राजेन्द्र सालवी, एवं  अन्य ग्रामीण जन उपस्थित रहे। ग्राम पंचायत सचिव तोलसिंह निनामा ने बताया कि नीलामी से प्राप्त राशि को गाव की मूलभूत सुविधाओं में उपयोग कि जाएगी। तथा बोली लगाकर ठेके लेने वाले दोनो व्यक्तियो से समस्त शुल्क ग्राम पंचायत के बैंक खाते  के माध्यम से लिया जाएगा।