विधायक ने ग्राम कनवाड़ा पहुंचकर कथा की तैयारी का लिया जायजा

- Advertisement -

बड़ी खट्टाली।  जोबट विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्रीमती सुलोचना रावत ने आज दोपहर ग्राम कनवाड़ा पहुंचकर पंडित कमल किशोर नागर के आयोजित होने वाली भागवत कथा दिनांक 02.04.2022 से 0.04.2022 तक संपन्न होने वाली कथा की पूर्व तैयारियों का मौका स्थल पर जाकर जायजा लिया। विधायक श्रीमती रावत के साथ जोबट नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष दीपक चौहान, मांगीलाल जैन, रमेश मेहता, तरुण जैन ,मनोज चौबे, राजेश डुडवे पत्रकार सहित क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे इस अवसर पर विधान सभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती रावत ने कथा के मुख्य यजमान राजुभाई थानसिंह चौहान व सरपंच कनवाडा कुँवरसिंह व उपस्थित कनवाड़ा के भक्तों से चर्चा की और अपनी ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। रावत ने तत्काल विद्युत विभाग लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं लोक निर्माण विभाग तथा एसडीएम को संपूर्ण व्यवस्था का जायजा  लेकर व्याप्त कमियों को दूर करने का निर्देश दिए। श्रीमती रावत ने जिला कलेक्टर राघवेंद्र सिंह से भेठकर कनवाड़ा में आयोजित होने वाली कथा के संबंध में सविस्तार चर्चा की एवं जिला प्रशासन की ओर से पूर्ण सहयोग की अपेक्षा की। ग्राम कनवाड़ा में श्रीमती रावत ने आयोजन समिति एवं धर्मावलंबियों से सविस्तार चर्चा की। इस अवसर पर श्रीमती रावत ने राजेंद्र टबली कृष्णकांत परवाल रजनीकांत वाणी व प्रहलाद लड्ढा व जोबट के भक्तो से चर्चा कर कथा में किसी भी प्रकार की आ रही आसुविधाओं के संबंध में समस्त जानकारियां ली। श्रीमती रावत ने एसडीएम जोबट देवकीनंदनसिंह से आग्रह किया कि कथा स्थल पर पेयजल की उचित व्यवस्था समुचित व्यवस्था की जाए श्रीमती रावत ने जिला पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह से भी ग्राम कनवाड़ा में आयोजित होने वाली कथा के संबंध में संस्था चर्चा की। जिला कलेक्टर राघवेंद्र सिंह एवं जिला पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह ने विधायक को आश्वासन दिया कि कथा स्थल पर किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी। विद्युत पेयजल रोड़ व अन्य समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया जा चुका है। श्रीमती रावत ने जिला पुलिस अधीक्षक से पुलिस व्यवस्था को भी चाक-चौबंद करने हेतु पहल की। जोबट भाजपा मंडल अध्यक्ष रमेश डावर ने विधायक से भेंटकर कथा के संबध में चर्चा की।