डिपो में पहुंची पर्याप्त लकडिय़ां, ग्रामीणों को नहीं उठानी पड़ेगी परेशानी

- Advertisement -

पन्नालाल पाटीदार , रायपुरिया
ग्रामीण जनों को अंतिम संस्कार करने के लिए पेटलावद से लकडपीठे से लकड़ी लाना पड़ रही थी क्षेत्र का एकमात्र डिपो होने से यहां पर काफी दूर दूर से ग्रामीण जन के चक्कर लगाते थे, जब से रायपुरिया वन विभाग में नाथूसिंह सिंगाड की नियुक्ति हुई है तब से फॉरेस्ट विभाग की कार्य की गति बढ़ गई है। इस पर नाथूसिंह कहते हैं कि ग्रामीणों के यह जब कोई गमी होती है, गमी परिवार में अपनों के अंतिम संस्कार के लिए लकडिय़ों के लिए इधर उधर भटकना पड़ता है, लेकिन अब ऐसा नहीं है डिपो में पर्याप्त लकडिय़ां है और हमारे प्रयास है कि ऐसी व्यवस्था सदा यहां रहे। गौरतलब है कि पिछले दिनों कलेक्टर प्रबल सिपाहा ने रायपुरिया ग्राम पंचायत का निरीक्षण किया था इस दौरान सरपंच ने उन्हें डिपो में जलाऊ लकडिय़ां नहीं होने की समस्या से अवगत करवाया था।
)