शिवगंगा कोरोना मुक्ति प्रशिक्षण, घर-घर जाकर वैक्सीनेशन व ग्रामीणों में फैले भ्रम को करेंगे दूर

- Advertisement -

राज सरतलिया, पारा
आज पारा खंड में 6 गांव में बैठक संपन्न हुई लीमखोदरा,सजवानी, छूलिया छोटी, वागलावाट,मोहनपुरा में प्रशिक्षण दिया दिया गया वैक्सीनेशन को लेकर समझाइश दी गई बीमार व्यक्तियों को मेडिकल किट वितरण किए गए 6 गांव में 79 लोगों ने प्रशिक्षण लिया 217 मेडिकल किट वितरण और ऐसे ही अगले 1 मई से अलग-अलग गांव गांव घर घर पर जाकर शिवगंगा के कार्यकर्ताओं ने वैक्सीनेशन को लेकर समझाइश दी अफवाहों को दूर किया और जरूरतमंद को किट वितरण की अभी तक पाराखंड के कुल 73 गांव में प्रशिक्षण हुआ जिसमें 700 लोगों ने प्रशिक्षण लिया 2300 किट वितरण की गई और इन सभी कार्यकर्ताओं ने मिलकर शिवगंगा के कोरोना मुक्ति अभियान का सहयोग किया अपने गांव को कोरोन्ना मुक्त करने का संकल्प लिया अपने जिले को कोरोना मुक्त करने का संकल्प लिया।
शिवगंगा झाबुआ अलीराजपुर के गांव-गांव घर-घर जाकर वैक्सीनेशन समझाइश, जन जागरण, अफवाह, भ्रम को दूर करना वैक्सीनेशन लगवाने के लिए प्रेरित करना एवं मेडिकल किट वितरण ऐसे अनेक कामों के माध्यम से जन जागरण कर रही है पारा खंड के कुछ कार्यकर्ता जो इस काम में लगे हुए हैं रमेश जी डामोर गुलाबपुरा, राम सिंह भाई मेडा कलमोड़ा, भूरसिंह भाई बाबर बेहडवी,भंवर जी भाईडिया सिलखोदरी,राजेंद्र डिंडोड सालडपाड़ा ऐसे अनेक कार्यकर्ताओं ने अपने तन मन और समय से इस समाज को सही दिशा देने इस अभियान में सहयोग दिया है।