शरद पूर्णिमा पर स्वर्णकार समाज के पित्र पुरूष महाराजा अजमीढ़ जी का जन्मोत्सव मनाया

- Advertisement -

पारा संवाददाता@ झाबुआ Live
शरद पुर्णिमा के पावन पर्व पर स्वर्णकार समाज के कुलदेवता पितृ पुरुष महाराजा अजमीढ़जी का जन्म हुआ था । इस पावन पर्व पर सम्पूर्ण स्वर्णकार समाज जन्म जयंती मनाकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करता है इसी कड़ी में सम्पूर्ण जिले में सक्रिय पारा स्वर्णकार समाज ने छापरी स्थित डूंगर पर माता जी के मंदिर पर कार्यक्रम आयोजित किया । कार्यक्रम में परम्परानुसार महाराजा अजमीढ़ के चित्र की पूजा स्वर्णकार समाज के जिलाध्यक्ष मनोहर सोनी ,
ने कंकु चावल से पूजा व माल्यार्पण कर आरम्भ किया । एवम समाज को एक ही संदेश दिया समाज जन अपने परिवार को बच्चों को संस्कार ,समाज का धर्म का, पाठ पढ़ावे हम भूल रहे अपनी संस्कृति को ततपश्चात उपस्थित समस्त लोगो ने रानापुर समाज के वरिष्ठ रमेश सोनी, रानापुर स्वर्णकार समाज अध्यक्ष हसमुख सोनी ,गिरधारी सोनी, महेश सोनी, रामु भाई सोनी
एवम पारा स्वर्णकार समाज अध्यक्ष जितेंद्र सोनी प्रकाश सोनी,ओम प्रकाश सोनी,दिलीप सोनी, मनोज सोनी शुभम सोनी सोनी,लोकेश सोनी,संदिप सोनी, राहुल सोनी एंव महीला मण्डल ने महाराजा अजमीढ़जी के चित्र की पूजा की ।
कार्यक्रम में अजमीढ़जी की आरती उतार कर प्रसादी वितरण की एव समाज का भोजन प्रसादी का आयोजन भी रखा गया ।