दाऊदी बोहरा जमात के प्लास्टिक बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ 

- Advertisement -

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

आम्बुआ दाऊदी बोहरा जमात ने प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी रात्रि कालीन प्लास्टिक बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन रखा है। प्रतियोगिता में बोहरा समाज के युवाओं की टीमें ही भाग ले रही है। जिसमें विजेता टीमों को नगद पुरस्कार तथा शील्ड प्रदान की जाना है।

दाऊदी बोहरा जमात की ओर से हुसैन नजमी ने बताया कि दाऊदी बोहरा जमात के 52 वे धर्मगुरु सैयदना बुरहानुद्दीन मौला तथा 53 में धर्मगुरु सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन के जन्म दिवस के उपलक्ष में सैफिया ग्राउंड पर रात्रिकालीन क्रिकेट स्पर्धा का शुभारंभ जमात के जनाब साहेब मुर्तुजा हातिम राजा तथा ग्राम सरपंच रमेश रावत, भाजपा मंडल अध्यक्ष जुवानसिंह रावत, तथा थाना प्रभारी दिलीप सिंह चंदेल, ए.एस.आई मनीष कुमार ने किया। 

इस टूर्नामेंट में आम्बुआ के अतिरिक्त दाहोद, कुक्षी, महेश्वर, अलीराजपुर, आजाद नगर, जोबट, बड़वानी, छोटा उदयपुर, बड़ौदा आदि स्थानों से समाज के क्रिकेट खिलाड़ी अपनी टीम के साथ खेलने आने वाले है। इस स्पर्धा में जितने वाली टीम के प्रथम पुरस्कार 27 हजार, द्वितीय  पुरस्कार 14 हजार के अतिरिक्त मैन ऑफ द मैच मैन, ऑफ द सीरीज, श्रेष्ठ बॉलर, श्रेष्ठ बल्लेबाज के साथ ही शील्ड प्रदान की जाएगी। 

कार्यक्रम के शुभारंभ में बुरहानी क्रिकेट आम्बुआ के संस्थापक मरहूम काईद जौहर को याद किया गया जो कि आज भले ही हमारे बीच नहीं है मगर उनके द्वारा प्रारंभ किया गया क्रिकेट क्लब आज भी कायम है। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त न्यायाधीश भरत सिंह रावत, युवा कांग्रेसी महेंद्र सिंह रावत, अमान पठान, वरिष्ठ पत्रकार जगराम विश्वकर्मा, साजिद शेख, असलम मकरानी आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे जिनका हार्दिक स्वागत बुरहानी क्रिकेट क्लब आम्बुआ द्वारा किया गया। प्रतिस्पर्धा सात दिवसीय रखी गई है आम्बुआ में इस आयोजन का आठवां वर्ष है।