रायपुरिया, लवेश स्वर्णकार
पुलिस अधीक्षक अगम जैन,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे के निर्देशन सोरभ तौमर SDOP पेटलावद महिला सेल प्रभारी डीएसपी वर्षा सोलकी के मार्गदर्शन मै पुलिस वसुधा अभियान”जिले में प्रारंभ की गई है, इस अभियान में गांव की महिलाओ पर हो रहे अत्याचारों को पुलिस तक लेकर आने का कार्य महिलाओ पर ही सौपा गया है।
