गांव की महिलाओ पर होने वाले अत्याचारों को पुलिस तक लेकर आने का कार्य महिलाओं पर सौंपा गया

- Advertisement -

रायपुरिया, लवेश स्वर्णकार

पुलिस अधीक्षक अगम जैन,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे के निर्देशन सोरभ तौमर SDOP पेटलावद महिला सेल प्रभारी डीएसपी वर्षा सोलकी के मार्गदर्शन मै पुलिस वसुधा अभियान”जिले में प्रारंभ की गई है, इस अभियान में गांव की महिलाओ पर हो रहे अत्याचारों को पुलिस तक लेकर आने का कार्य महिलाओ पर ही सौपा गया है।

दहेज़ दापा, शराबखोरी, घरेलू हिंसा, डायन प्रथा आदि से जुड़ी सूचनाएं इन पुलिस वसुधा दीदियों के माध्यम से पुलिस कन्ट्रोल रूम (7049140525), महिला थाना प्रभारी (7049140522) तथा सम्बन्धित थाना क्षेत्र की ऊर्जा डेस्क प्रभारी को को दी जाएगी। इन सूचनाओं पर तुरंत कार्यवाही की जाएगी और घटित होने वाली बड़ी घटनाओं पर अंकुश लगाया जाएगा।    “वसुधा अभियान” को औपचारिकता रूप से आज दिनाक 27-09-2023 को  थाना रायपुरिया के 55 गांव की महिलाओ को जोडा गया । थाना रायपुरिया पर करीबन 55  महिलाए स्वंय की इच्छा से थाना रायपुरिया पर उपस्थित हुई । वसुधा जनसवांद काय्रक्रम मे नोडल अधिकारी कुवरलाल बरखडे,निरीक्षक दिनेश रावत , उनि दिव्यज्योती गोयल,प्रआर 570 लक्ष्मी साल्वी,, प्रआर 497 पवन, आर 200 सुरेश ताड का सराहनीय योगदान रहा ।