शासकीय महाविद्यालय में सासंद प्रतिनिधि का स्वागत किया

- Advertisement -

थांदला। स्थानीय शासकीय महाविद्यालय थांदला में 03.05.2023 को सासंद गुमानसिंह डामोर द्वारा महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के लिए सासंद प्रतिनिधि के रूप में महेश जी नागर तथा नगर परिषद के सांसद प्रतिनिधि के रूप में शांतिलाल सोलंकी को नियुक्त किया गया है।

इसी संबंध में महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री अमित शाहजी के मुख्य आतिथ्य में श्री महेश जी नागर सांसद प्रतिनिधि शासकीय महाविद्यालय थांदला एवं शांतिलाल सोलंकी सासंद प्रतिनिधि नगर परिषद थांदला का स्वागत किया गया। जिसमें भाजपा के वरिष्ठ एवं लोकप्रिय नेता श्री दिलीपसिंह कटारा, बंटी डामोर, जनभागीदारी समिति के सदस्य राजेश वसुनिया, पार्षद श्री राजु धानक, बी एल गुप्ता, मुकेश बामनिया, अरविंद जी रूणवाल कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्रभारी प्राचार्य डॉ. पीटर डोडियार ने की। दिलीपसिंह कटारा ने संबोधित करते हुए कहा कि इस महाविद्यालय में प्रतिवर्ष हमारे ग्रामीण क्षेत्र से विद्यार्थी की संख्या पढ़ने के लिए आते है और इस महाविद्यालय भौतिक सुविधाओं को बढाने में हमारे प्रतिनिधि कोई कसर नही छोड़गें। स्वागत के पश्चात् जनभागीदारी समिति अध्यक्ष महोदय श्री अमित शाहजी एवं सदस्यों ने महाविद्यालय की वस्तु स्थिति का निरीक्षण किया तथा ऑनलाइन प्रवेश वर्ष 2023-24 के लिए 04 वेरीफिकेशन टेबल कम्प्यूटर सहित बनाई जाए तथा समय पर परीक्षा के साथ प्रवेश कार्य भी समय पर हो सके इसके उपाय बताते हुए व्यवस्था की जाने के निर्देश दिये। कार्यक्रम में प्रो. मनोहर सोलंकी, प्रो. विजय मावी, प्रो. हिमांशु मालवीया, प्रो. दिपीका जोशी, प्रो. रितु राठौर, प्रो. कंचना बारस्कर, विजय मावडा, दिनेश मोरिया, अजय मोरी, रमेश डामोर, विक्रम डामोर सहित बडी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे। स्वागत कार्यक्रम का संचालन प्रो. एस.एस. मुवेल ने किया तथा आभार डॉ. मीना मावी ने माना।