सड़क बनाने में अतिक्रमण बना बाधा, काम नहीं हो पा रहा

May

मयंक विश्वकमा्र, आम्बुआ

समीप ग्राम बोरझाड़ में ठेकेदार द्वारा बोरझाड़ से तलावद तक का सड़क मार्ग जो कि विगत वर्ष से निर्माण किया जा रहा है वह वैसे भी कछुआ चाल से हो रहा है जैसे तैसे कार्य पूर्ण हो जाए तो आवागमन में सुविधा मिलने लगे मार्ग का काम बोरझाड़ आबादी क्षेत्र में किया जा रहा है जिसके लिए सड़क किनारे किया गया बेतहाशा अतिक्रमण हटाना जरूरी है इसके नहीं हटने से कार्य होना असम्भव लग रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार बोरझाड़ तलावद कानाकाकड़, भाण्डाखापर मार्ग जो की झाबुआ मार्ग को जोड़ता है तथा समय पैसा और डीजल पेट्रोल की बचत करता है कारण की यह कम दूरी का मार्ग है जोबट उदयगढ़ होकर जाने में दूरी अधिक होने से समय पैसा आदि की हानि होती है यह सड़क मार्ग विगत लगभग 2 वर्ष से भी अधिक समय से बनाया जा रहा है यह जितना बनता है बनने में देरी के कारण बना हुआ मार्ग भारी वाहनों के आवागमन के कारण तथा घटिया निर्माण के कारण उखड़ता भी जाता है  पता चला है कि मार्ग अलग-अलग निर्माण एजेंसियों ठेकेदारों द्वारा बनाया जा रहा है अब इस  मार्ग का कार्य ग्राम बोरझाड़ में बाजार क्षेत्र यानी की आबादी क्षेत्र में हो रहा है जहां पर स्कूल के सामने से लेकर बस स्टैंड तक दोनों किनारो पर अतिक्रमण पसरा है  सामने की ओर जो आबादी बस्ती है तथा अधिकांश होटल किराना आदि का व्यवसाय करने वाले हैं ने सड़क तक अतिक्रमण कर रखा है ठेकेदार तथा प्रशासन स्तर पर उन्हें कई बार चेतावनी देने के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाने के कारण यह निर्माण कार्य करने में परेशानी के चलते कार्य में बाधा आ रही है इधर ठेकेदार द्वारा पूराना सी.सी रोड खोदे जाने के समय नल जल योजना के पाइप तोड़ दिया जाने से पानी सड़क पर फैल कर कीचड़ कर रहा है जिससे वाहन चालक तथा राहगीर परेशान हो रहे हैं इसी मार्ग पर पुनः आबादी क्षेत्र में सी.सी रोड निर्माण के साथ-साथ नाली निर्माण भी होना है ताकि वर्षा का पानी सड़क पर ना फैल कर नाली में जा सके।