11 अप्रैल को होने वाली नेशनल लोक अदालत के संबंध में मिडिएशन जागरुकता कार्यक्रम

- Advertisement -

रितेश गुप्ता, थांदला

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण और उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश एमके शर्मा के मार्गदर्शन में तहसील प्रांगण थांदला में मिडिएशन जागरूकता कार्यक्रम एवं नेशनल लोक अदालत के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया। मिडिएशन जागरूकता कार्यक्रम एवं लोक अदालत की बैठक में किसना अतुलकर,सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, झाबुआ एवं तहसील विधिक सेवा समिति थांदला के अध्यक्ष जय पाटीदार, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग.1 थंादला एवं ऋतुश्री गुप्ता, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी थांदला पूजा गोले न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी थांदला साथ ही वरिष्ठ अभिभाषक एवं अभिभाषक संघ के सदस्यगण एवं पक्षकारगण भी उपस्थित हुए। अपर जिला न्यायाधीश, सचिव किसना अतुलकर ने बैठक में उपस्थित अधिवक्तागण एवं पक्षकारगण को विधिक सेवा प्राधिकरण सेवा द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाओं एवं सहायता एवं लोक अदालत तथां मिडिएशन के संबंध में जानकारी दी गई। बैठक में उपस्थित लोगों को मिडिएशन से होने वाले लाभों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई साथ ही 11 अप्रैल को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक राजीनामा योग्य प्रकरणों के निराकरण कराये जाने के संबंध में सहयोग दिये जाने का आव्हान किया गया।