सेवानिवृत्ति पर किया शर्मा का सम्मान, मंदिर संबंधी कार्यों के लिए समिति का गठन भी किया

- Advertisement -

थांदला। सांई मंदिर समिति की नवीन कार्यकारिणी के गठन तथा संस्थापक ललित शर्मा के शासकीय सेवा से निवृत होने पर समिति की बैठक रविवार को साईं मंदिर परिसर मे आयोजित की गई। बैठक मे कृषि मण्डी मे पदस्थ ललित शर्मा का सेवानिवृति पर समिति की ओर से शाल श्रीफल से सम्मान किया गया तथा समिति के वरिष्ठ सदस्य बद्रीलाल गुप्ता व सेवादार बाबुभाई का भी समिति ने सम्मान किया। 

बैठक मे मदिर के संचालन व वार्षिक भंडारा सहित अन्य मंदिर संबधी कार्यो के लिये का गठन किया गया। नवीन कार्यकारिणी मे संरक्षक समाजसेवी विश्वास सोनी, ललित शर्मा अध्यक्ष महेश गढवाल, उपाध्यक्ष जितेन्द्र चोरडीया, जगदीप आचार्य, कोषाध्यक्ष विपिन नागर, सचिव बद्रीलाल गुप्ता, सह सचिव भगवानलाल शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य संजय व्होरा,कमलेश लोढा, राजेश जैन, अक्षय भटट, दिनेश सोलंकी , रितेश गुप्ता ,सचिन सोलकी,सुभाष भटेवरा,सुभाष डामर,अरूण राठौड राजा राठोड,अरविद जाटव आदि बनाये गये। समिति के नवनियुक्त पदाधिकारीयो को सभी सदस्यो ने बधाईया दी। आयोजित कार्यक्रम का संचालन राजेश वैद्य ने वह अब हर कोषाध्यक्ष विपिन नागर ने किया।