झाबुआ जिले की दो संरक्षित इमारतों का पुरातत्व के नाम पर होगा नामांतरण

- Advertisement -

झाबुआ डेस्क। झाबुआ जिले की दो संरक्षित इमारतों का नामांतरण अब तक पुरातत्व के नाम पर नहीं हो पाया है। इसे लेकर आयुक्त संचालनालय पुरातत्व अभिलेखागार एवं संग्रहालय मध्यप्रदेश भोपाल उर्मिला शुक्ला ने कलेक्टर झाबुआ नेहा मीना के नाम पत्र जारी किया है। पत्र में कहा गया है कि उपंसचालक पुरातत्व अभिलेखागार एवं संग्रहालय राजवाड़ा इंदौर द्वारा झाबुआ जिले के शिव मंदिर ग्राम देवल फलिया तहसील झाबुआ और थांदला तहसील के बावड़ी का राजस्व अभिलेखों में नामांतरण पुरातत्व के नाम पर करने के निर्देश संबंधित राजस्व अधिकारियों को दिए गए हैं।