सहज योग के स्वर्ण जयंती अवसर पर 20 जनवरी को चैतन्य रथ यात्रा का होगा आगमन

- Advertisement -

रितेश गुप्ता थांदला
सहज योग के स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष में सहज योग आज का महायोग का संदेश देते हुए मानव मात्र के कल्याणर्थ हेतु प्रत्येक व्यक्ति को आत्म साक्षात्कार प्रदान करने के लक्ष्य के साथ भारत के विभिन्न प्रांतों से होते हुए चैतन्य रथ यात्रा का 20 जनवरी को थांदला आगमन होगा। जानकारी देते हुए सहज योग ध्यान परिवार थांदला के सदस्य कुलदीप झाला ने बताया कि ध्यान, आनंद, प्रेम और शांति से परिपूर्ण इस रथ यात्रा के माध्यम से आप शारीरिक, मानसिक, आध्यात्मिक उत्थान एवं आत्मिक शांति की प्राप्ति कर सकते है। यह यात्रा परम पूज्य माताजी निर्मला देवी की असीम की कृपा से निकाली जा रहीं है। जिसमें सजे रथ पर सहज योग महायोग से संबंधित पोस्टरए बेनर आदि भी लगे हुए है। 5 मई 2019 से उक्त यात्रा भारत भ्रमण के लिये नार्गोल गुजरात से निकली थी जो कि 17 जनवरी 2020 को मप्र में प्रवेश कर, पेटलावद मार्ग से यात्रा थांदला में यात्रा 20 जनवरी रविवार को दोपहर 1 बजे पहुंचेगी। नगर में भ्रमण करती हुई यात्रा आजाद चौक पहुंचेगी जहां पर नगर के विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों द्वारा यात्रा का स्वागत किया जाएगा। सहज योग एवं ध्यान परिवार के सदस्यों ने कार्यक्रम में शहर के अधिक से अधिक लोगों से पधारकर लाभ लेने की अपील की है।

)