रक्त परीक्षण व रक्तदान शिविर में हुआ 25 यूनिट रक्तदान

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
रक्त की कमी होने पर समय पर रक्त नही मिलने की स्थिति में गंभीर मरीजो व घायलों को जीवन मृत्यु के बीच संघर्ष करना पड़ता है। लंबे अरसे से स्थानीय चिकित्सालय में रक्त यूनिट स्टोरेज की स्थापना की मांग चली आ रही थी। मांग के बाद जब यहा रक्त युनिट स्टोरेज शुुरू हुआ तो थांदला तहसील पत्रकार संघ द्वारा इस मानवीय कार्य में आगे आकर रविवार को स्थानीय शासकीय चिकित्सालय में रक्त परिक्षण एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। पत्रकार संघ की यह पहल रंग लाई व इस छोटे से कस्बे में अनेक रक्तदाता आगे आए व रक्तदान किया।
रक्तदान अवश्य करना चाहिए
अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद के चित्र पर माल्र्यापण के साथ अतिथियों ने शिविर का षुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि महिला चिकित्सक डॉ. किरणबाला चर्तुवेदी ने पत्रकार संघ की इस पहल पर साधुवाद देते हुए उपस्थितजनों को कहा कि जीवन में रक्तदान अवश्य करना चाहिए, रक्तदान करने से जहा हृदय रोग जैसी बीमारियों का बचाव होता है वही हमारे रक्तदान से किसी दूसरे व्यक्ति का जीवन भी बचाया जा सकता है जिसका भी हमें पुण्य प्राप्त होता है।  वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश भट्ट ने कहा कि थांदला पत्रकार संघ हमेशा सामाजिक, धार्मिक, राष्ट्रीय, स्वास्थ्य व शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी रहा है। तहसील पत्रकार संघ के अध्यक्ष मुकेश अहिरवार ने कहा कि अतिथियों की भावना के मद्देनजर शीघ्र ही क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में भी रक्तदान व रक्त परीक्षम शिविर का आयोजन रख ग्रामीण जनता को भी उससे जोडा जाएगा। इसी कडी में 8 जुलाई को ग्राम परवलिया में उक्त शिविर का आयोजन किया जाएगा।
इन्होने किया रक्तदान
शिविर के आयोजन में अतिथि राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के जिला कार्यवाहक रूसमल चरपोटा, सरपंच मुन्ना मईडा ने भी अपना रक्तदान किया। पत्रकार मुकेश अहिरवार, पवन नाहर ने भी अपना रक्तदान किया। जय हो ग्रुप के हर्ष मेहता, कुलदिप व्यास व चयन पंचोली ने अपने ग्रुप के अनेक साथियों के साथ रक्तदान करने पहुंचे व रक्तदान किया। अप्रवासी भारतीय थांदला निवासी रसिया (रूस) में चिकित्सक डॉ. ललित गुप्ता रक्तदान षिविर की जानकारी मिलते ही पहुंचे व रक्तदान किया।
अनेक युवाओं ने रक्तदान किया
रक्तदान करने में नगर का युवा वर्ग आगे आया व मानवीयता का परिचय देते हुए अपना रक्तदान किया। स्वेच्छापूर्वक रक्तदान करने पहुंचे नीरज जानी, अनिल पाठक, शैलेन्द्र बैरागी, संजय राठोड़, मुकेष डामर, राजेश राठोड़, सावन कोठारी, आनंद चौहान, उमंग अग्रवाल, अक्षत जैन, आनंदीलाल राठौड, संजय एन. राठौड, रवि ब्रजवासी, मनोज राठौड़, अभिषेक जैन ने रक्तदान किया। रक्तदान षिविर में नगर के दिलीप चैहान के दोनो पुत्र अष्विन चौहान व निलेश चौहान एक साथ पहुंचे तथा दोनो भाईयों ने रक्तदान किया।
रक्तदान शिवर में सहयोगी
रक्तदान शिविर को सफल बनाने में ब्लाक मेडीकल ऑफिसर डां. कमलेश परस्ते, डा मनीष दुबे तथा डां. भारती के अलावा चिकित्सा स्टाफ निखिलेष नामदेव, हेमेन्द्र नागर व संजय मोड के अलावा मुकेष बामनिया झाबुआ का सराहनीय योगदान रहा। शिविर की सफलता में पत्रकार पवन नाहर, शहिद खान, जमील खान, राजेन्द्र भट्ट, आत्माराम शर्मा आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई। इस अवसर पर कमलेश तलेरा, कमलेश एस. जैन, मनोज उपाध्याय, समकित तलेरा आदि पत्रकार उपस्थित थे। अत: में शिविर को सफल बनाने हेतु वरिष्ठ पत्रकार कुन्दन अरोड़ा ने समस्त अतिथियों, चिकित्सकों, चिकिस्सा स्टाफ व रक्तदान दाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया।