मिट्टी के गणेशजी बनाओ प्रतियोगिता में नगरवासियों ने शिरकत की बनाई आकर्षक प्रतिमाएं

- Advertisement -

बाजार में बिकने वाली पीओपी की प्रतिमाओं को मात देने वाली सुंदर आकर्षक मनमोहक वह अलग-अलग आकार में बच्चों को नगर वासियों द्वारा बनाई गई मिट्टी की गणेश प्रतिमाएं जिन्हे मिट्टी के गणेश जी बनाओ प्रतियोगिता में सम्मिलित हुए स्थानीय नगर परिषद कार्यालय के इंडोर स्टेडियम में नगर विकास समिति थांदला एवं लायंस क्लब के संयुक्त तत्वाधान में मिट्टी के गणेश जी बनाना प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों वह नगर वासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया वह एक से एक सुंदर वह आकर्षक मिट्टी के गणेश जी बनाकर निर्णायको के के लिए चुनौती खड़ी की | घरों में मिट्टी के गणेश जी विराजित हो इस उद्देश्य से विगत 3 वर्षों से नगर विकास समिति द्वारा इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | वरिष्ठ पत्रकार ओम प्रकाश भट्ट ने विगत 3 वर्षों से किया जा रहा है इस आयोजन की सराहना की वह भविष्य में इसके बेहतरीन परिणाम आने हेतु शुभकामनाएं व मार्गदर्शन दिया|
आयोजन को संबोधित करते हुए नगर परिषद थांदला के अध्यक्ष बंटी डामोर ने कहा मिट्टी के गणेश जी बनाना प्रतियोगिता के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण, कला व हुनर का प्रदर्शन व धार्मिक भावनाओं का समागम यहां देखने को मिला बच्चों की कला एवं समिति के प्रयास निश्चित ही सराहनीय है| समाजसेवी नगीन लाल शाह एवं विश्वास सोनी ने कहा कि मिट्टी के गणेश जी बनाना अपने आप में एक बहुत बड़ी चुनौती है और उससे बड़ी चुनौती बाजार के पीओपी के बने प्रतिमाओं की जगह मिट्टी के गणेश जी की प्रतिमाओं को विराजित करना है बाजार में उपलब्ध पीओपी की प्रतिमाएं निश्चित ही देखने में सुंदर होती है परंतु प्रकृति के लिए उतनी ही घातक , परंतु बच्चों ने अपनी कला के माध्यम से जिन सुंदर रूपों में मिट्टी के गणेश जी बनाए हैं उससे निश्चित ही हर घर में मिट्टी के गणेश लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकेगा प्रतियोगिता में कला को समझने वाले निर्णायक को को स्थान दिया गया जिसमें वरिष्ठ फोटोग्राफर और लायंस क्लब के जॉन चेयर पर्सन बीएल गुप्ता, कैलाश चंद्र कारा, पेंटिंग आर्टिस्ट राकेश सोनी, बीते कई वर्षों से मिट्टी के गणेश जी बनाकर नगर में वितरित करने वाली अंजली अरोरा ने निर्णायक बंद कर अपने निर्णय प्रेषित किए| जिसमें जूनियर वर्ग में प्रथम रहे यथार्थ नागर हिमालय स्कूल थांदला, द्वितीय रहे रिधिमा सोनी व कुशाग्र नागर, व तृतीय नकुल गीरी एवं सीनियर वर्ग मे प्रथम प्रियांशी नागर ,द्वितीय हर्षीता मेहता, व तृतीय राहुल वर्मा रहे, जिन्है अतिथीयो द्वारा पुरस्कृत किया गया |


समिति द्वारा अतिथियों का स्वागत भी मिट्टी की गणेश जी की प्रतिमा है भेंट कर किया गया | मानव अधिकार संगठन के जिला अध्यक्ष वीआर अरोरा एवं समाजसेवी राजू धानक द्वारा भी बच्चों को पुरस्कार राशि देकर प्रोत्साहित किया गया| कार्यक्रम मे स्वागत भाषण सीमा शाह जी द्वारा संचालन अब्दुल्लाह खान एवं आभार संजय धानक द्वारा किया गया| अवसर पर महेंद्र सोनी, जयश्री शर्मा, ऋषि भट्ट रितेश गुप्ता, गर्विता उपाध्याय, गजेंद्र चौहान, प्रशांत उपाध्याय, शाहिद खान, श्रीमंत अरोरा, कमलेश जैन कुवाड़, भय्यु गिरी सहीत ,जनप्रतिनिधी, नगरवासी, पत्रकार गण एवं विभिन्न स्कूलो के शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहे |

)