पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

- Advertisement -

लवनेश गिरी गोस्वामी @ थांदलारोड़
पिछले वर्ष 14 फरवरी 2019को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों से भरी एक बस को आतंकवादियों ने बम विस्फोट से उड़ा दिया था। उस धमाके में 40 जवान शहीद हो गए थे। जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर हमलावर ने विस्फोटक भरी कार से सीआरपीएफ काफिले की बस को टक्कर मार दी थी। धमाका इतना भयंकर था कि बस के परखच्चे उड़ गए। उक्त हमला पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने करवाया था। उन शहीद जवानों की प्रथम पुण्यतिथि पर थांदलारोड़, नोगांवा में मुख्य चौराहे पर समस्त ग्रामवासियो में मिलकर शहीद जवानों के फोटो पर पुष्प अर्पित कर व मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी व दो मिनिट का मौन रखकर परम पिता परमेश्वर से उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने की कामना की इस अवसर पर गांव वालों ने भारत माता की जय, वन्दे मातरम, इंडियन आर्मी जिंदाबाद के नारे लगाए गए। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में गांव के युवा, वरिष्ठ, बच्चे, पत्रकार, व्यापारी व पुलिस जवान उपस्थित थे।