गड्ढे भरने के नाम पर दुर्घटनाओ को दिया जा रहा है बुलावा

- Advertisement -

लवनेश गिरी गोस्वामी @ थांदलारोड़

थांदला-मेघनगर मुख्य मार्ग पर वर्तमान में गड्ढे को रिपेरिंग कर भरने का कार्य किया जा रहा है, जिसमे भी भ्रस्टाचार खतम होने का नाम नही ले रहा है, गड्डो को नियमानुसार डामर व गिट्टी को मिलाकर भरा जाना चाहिए जिससे गिट्टी भिखरे नही पर इसके विपरीत थांदलारोड़, उदयगढ़ मुख्य चौराहे व मैन रोड़ पर व अन्य कई जगह गड्डो में डामर डाल कर उस पर गिट्टी बिछा दी जा रही है जिससे गिट्टी इधर उधर बिखर रही है और वाहनों के निकलने पर आस पास स्थित दुकानों में उड़ कर जा रही है जिससे किसी को भी चोंट लग सकती है व दो पहिया वाहन वाले गिट्टी के बिखरने से फिसल रहे है जिससे कोई भी बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है।
इसी मार्ग से कलेक्टर, एस डी एम, तहसीलदार व अन्य कई अधिकारी का आना जाना होता पर कोई इस ओर ध्यान नही दे रहा है। शायद सभी को कोई बड़ी दुर्घटना घटित होने का इंतजार है।