आधार कार्ड सेंटर बंद : आम नागरिकों के साथ विद्यार्थी हो रहे परेशान, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

- Advertisement -

रितेश गुप्ता, थांदला
आधार कार्ड बनवाने के लिए ग्रामीण एवं नगरवासी बीते कई महीनों से परेशान हो रहे हैं। किसी का जीएसटी नंबर नहीं आ पा रहा तो कईयों के पेन कार्ड नहीं बन पा रहे, तो कई विद्यार्थी भी आधार करेक्शन ओर नये आधार बनवाने लिए दर दर भटक रहे हैं। इस पर कर सलाहकार ऋषि भट्ट बताते हैं कि कई लोगों के जी एस टी नबंर एवं पेन कार्ड के कार्य नगर मे आधार केंद्र न होने प्रभावित हो रहे है, तो वही कांग्रेस ने भी इस जनसमस्या को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। क्षेत्र मे आधार कार्ड बनवाने के लिये हो रही परेशानियों को देखते हुए प्रदेश कांग्रेस सचिव जसवंतसिंह भाबर के नेतृत्व मे कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मंडल शुक्रवार को कलेक्टर प्रबल सिपाहा से मिला कांग्रेस नेताओं ने बताया कि पिछले करीब एक वर्ष से अधिक समय से झाबुआ जिले के अधिकांश आधार कार्ड सेंटर बंद कर दिए गए या फिर तकनीकी कारणों से बंद पडे है, जो वर्तमान मे कार्य कर रहे है वह भी नाकाफी है चूंकि शासन के नियमानुसार शासन की समस्त योजनाओ और स्कूलों में भी प्रवेश के लिये आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है। आधार कार्ड की अनिवार्यता को देखते हुए क्षेत्र मे आधार कार्ड बनवाने के लिये काफी मारामारी मची हुई है । क्षैत्र मे आधार कार्ड सेंंटरो की संख्या ऊंट के मुंह मे जीरे के समान है जिस वजह से आम लोगों को आधार कार्ड बनवाने तथा आधार कार्ड मे संशोधन करवाने के लिये काफी मशक्कत करना पड रही है। आधार कार्ड के लिये खासकर छोटे बच्चों को काफी परेशान होना पड़ रहा है कुछ ही दिनों में स्कूल खुलने वाले है और बच्चो को अपनी स्कुल छोडकर आधार कार्ड सेंटरों पर लाइन मे लगना पडेगा। हमारे यहां आधार कार्ड सेंटरों की संख्या कम होने की वजह से कई लोग समीपवर्ती राज्यो गुजरात व राजस्थान मे जाकर आधार कार्ड बनवा रहे है, जिससे कि लोगो का समय व धन दोनों बर्बाद हो रहा है। केन्द्रो की कमी की वजह से ही दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले लोगो को कई कई दिन तक भटकना पडता है और उस पर आधार कार्ड सेंटर संचालको की मनमानी से लोग काफी त्रस्त है प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर से मांग की क्षेत्र में आधार कार्ड सेंटरो की संख्या बढाये जाने हेतु ठोस कार्रवाई तत्काल की जाए तथा प्रत्येक ब्लॉक मे अधिक से अधिक आधार कार्ड सेंटरो को प्रांरभ करवाया जाए। प्रतिनिधि मंडल मे पूर्व पार्षद अक्षय भट्ट, प्रदेश सचिव असंगठित कामगार कांग्रेस जितेन्द्र धामन, संभाग प्रभारी राकेश पाठक, सरपंच रालु वसुनिया, बंटी भारती, कमलेश सोनी आदि उपस्थित थे।

)