आदिवासी समाज की बैठक संपन्न , कई सामाजिक मुद्दे पर चर्चा

- Advertisement -

झाबुआ live के लिऐ मदरानी से हितेंद्र पांचाल live 

IMG-20150904-WA0012

आदिवासी एकता परिषद् एवं अखिल भारतीय भील समाज के तत्वाधान में वीर एकलव्य आदिवासी सेवा संस्था रतलाम द्वारा ग्राम काकनवानी तहसील थांदला जिला झाबुआ में आदिवासी समाज की सामाजीक बैठक सम्पन हुई। जिसकी अध्यक्षता श्री राजेंद्र बारिया महासचिव – आदिवासी एकता परिषद् मध्यप्रदेश द्वारा की गई । मुख्य अतिथि श्री गेंदाल डामोर अध्यक्ष जनपत पंचायत थांदला तथा अनेक समाजसेवी जान प्रतिनिधि डॉ के एस डामोर, कड़वा कटारा, बाबू निनामा, बिजया बारिया, कला बारिया, कांतू सिंगड़िया, पूनिया डामोर, गेंद लाल गनावा, अनिल मेड़ा, अमर सिंह भूरिया ,बादल सिंह , रूप चंद रावत, लक्षमण मेड़ा, रादू बारिया, ओम प्रकाश , मांगीलाल भगोरा. सुरेश डामोर, संतोष डामोर.. आदि की उपस्तिथि में सवेधानिक अधिकारों के संरक्षण जैसे ज्वलन मुद्दे आरक्षण , आदिवासी समाज के विकास एवम् उत्थान के लिये अनेक विषयों जल जंगल जमीन के मौलिक अधिकार एवम् आदिवासी समाज के जीवन मूल्यों को बचाने और अन्याय अत्याचार के खिलाफ जनांदोलन चलाने पर विचार विमश किया गया।