1 जनवरी को मां नेवामाता के दरबार में होगा हवन-पूजन व भंडारे का भव्य आयोजन

- Advertisement -

अलीराजपुर लाइव के लिए वालपुर से अजय मोदी की रिपार्ट-
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 1 जनवरी को प्रकृति की गोद में बसे वालपुर से 6 किलो मीटर दूर ग्राम फड़तला में मां नेवामाता पर पूजन-हवन-आरती एवं भंडारे का आयोजन रखा गया है। सभी मनोकामना पूरी करने वाली मां नेवामाता प्रकृति की गोद में पहाड़ी में गुफानुमा तलहटी में बसी है यहां प्राकृतिक बने नेवो में से निरंतर पानी की बूंदे टपकती रहती है। इस दौरान 1 जनवरी को माताजी का पूजन व हवन प्रात: 7 बजे व प्रात: 11 बजे पूर्णाहुति व आरती 11 बजे वही सुबह 11.30 बजे महाप्रसादी होगी। मां नेवामाता भक्त मंडल के राकेश भाई सोलंकी द्वारा आयोजन में धर्मावलंबियों को ज्यादा से ज्यादा पहुंचने की अपील की है।