झायड्स कैडिला के सरकारी अस्पताल दाहोद में 40 लोगों ने घुसकर मचाया जमकर उत्पात, मची अफरा-तफरी, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए दाहोद (गुजरात) से राजेंद्र शर्मा की रिपोर्ट-
दाहोद सरकारी अस्पताल को गुजरात सरकार ने अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्ज ओर गंभीर बीमारियों के उपचार हेतु जिले की जनता को वडोदरा एवं अहमदाबाद जैसे महानगरों में जाना पड़ता था और जहां पर दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। जिले की जनता को चिकित्सीय सुविधाएं दाहोद के सरकारी अस्पताल में मिल सके जिसके चलते जिला सरकारी अस्पताल को झायड्स केडिला कंपनी को करार आधारित किराए पर दिये जाने के ओर एक मरीज को एक लाख बीस हजार रुपए के उपचार के बिल के विरोध में जिले के आदिवासी संगठन और सामान्य नागरिकों द्वारा कलेक्टर को एक आवेदन सौंपा। इसके पश्चात दोपहर एक बजे करीब 40 लोग एक समूह बनाकर हाथों में पत्थर लेकर झायड्स मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में घुसे। इस दौरान लोगों के समूह ने कम्प्यूटर सिस्टम व अस्पताल का सामान अस्त-व्यस्त कर दिया और मौजूद डॉक्टर व कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान लोगों का कहना था कि अस्पताल में लूटपाट चल रही है। इसके बाद लोगों के समूह को देखकर मरीजों में अफरा-तफरी मच गई। घटना के तुरंत बाद पुलिस प्रशासन ने सरकारी अस्पताल मे पुलिस बल तैनात कर दिया गया, ताकि कोई बड़ी घटना न हो। ऊधर झायड्स अस्पताल सीईओ डॉ. मौलिक शाह ने दाहोद पुलिस थाने में और करीब 40 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एक आवेदन दिया। इसके बाद दाहोद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते करीब 40 लोगों के समूह के खिलाफ धारा 143, 147, 504, 506 (2) के तहत एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं।