लोक कल्याण शिविर मे सामने आई ” शिकायते”

- Advertisement -

झाबुआ Live के लिऐ ” घुघरी” से ” वीरेंद्र बसेर ” की रिपोर्ट ।

IMG-20160627-WA0010

समीपस्थ ग्राम पंचायत रुणजी मे खण्ड स्तरीय लोक कल्याणकारी शिविर का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता अनुविभागीय अधिकारी सी. एस. सोलंकी ने की कार्यक्रम मे कृषि विभाग ,सिंचाई विभाग,बिजली विभाग,सहकारीता विभाग,स्वास्थ विभाग,माही परियोजना,स्वास्थ विभाग,शिक्षा विभाग से अधिकारी उपस्थित थे जिन्होंने शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाऔ की जानकारी दी ग्रामीणों ने रुणजी मे नहर होते हुवे भी पानी नही आता जिसका लाभ ग्रामीणों को नही मिल पाता इसका आवेदन दिया इसी प्रकार समीपस्थ ग्राम सुठ वाडिया मे नहर निर्माण का आवेदन दिया इस अवसर जनपद अध्य्क्ष मथुरि बाई मूलचंद निनामा,जनपद सीईओ वीरेन्द्र सिंह रावत,आदि उपस्तिथ थे कार्यक्रम का संचालन पंचायत इंस्पेक्टर ज्ञानसिंह चोहान ने किया आभार सरपंच मुन्नालाल निनामा ने माना ।