नगर में 6 करोड़ की राशि से होंगे विकास कार्य, प्रमुख चौराहों पर लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे- मनोहर भटेवरा

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
नगर परिषद पेटलावद के विशेष सम्मेलन का आयोजन अध्यक्ष मनोहर भटेवरा अध्यक्ष नगर परिषद पेटलावद की अध्यक्षता में 19 जनवरी को रखा गया जिसमें नगर विकास को लेकर सीएमओ प्रियंक नवीन पंडया के द्वारा कुल 14 बिंदु रखे गए जिस पर उपस्थित परिषद के सदस्यों के द्वारा चर्चा की गई जिसके अंतर्गत सुरक्षा कीदृष्टि से नगर के प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाना, विधायक निर्मला भूरिया के अनुरोध पर मुख्यमंत्री द्वारा विकास कार्य हेतु की गई घोषणा राशि 6 करोड़ से नगर के वार्ड 1 से 15 तक विकास कार्य किए जाने हेतु कार्य योजना बनाने की स्वीकृति प्रदान की गई। वहीं 17 करोड़ की पेयजल योजना को सुचारू रूप से चलाने के लिए बरवेट रोड पर सर्वे 1717 फिल्टर प्लांट एवं टंकी निर्माण के लिए भूमि की मांग की गई। साथ ही परिषद के उपस्थित पार्षदों के द्वारा अन्य बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए विचार-विमर्श कर निर्णय लिए। बैठक में स्वच्छता निरीक्षक आनंदविजय सिंह राठौर, उपाध्यक्ष माया सतोगिया, पार्षद ममता पंवार, प्रकाश मुलेवा, शान्ता मैडा, मंजु मुलेवा, मोहन मैडा, जगदीश जाटव, सुनीता मूथा, अशोक शर्मा, सम्बुडी डामर, कीर्तिश चाणोदिया, राजूबाई कटारा उपस्थित थे।