सांसद डामोर और पूर्व विधायक निर्मला भूरिया ने दी झकनावदा क्षेत्र को दो बड़ी सौगात

- Advertisement -

जितेंद्र राठौर@ झकनावदा

झकनावदा वह आसपास के क्षेत्र के लिए एक बड़ी खुशी की बात है। नगर मैं विगत कई वर्षों से उठ रही सड़क समस्या की मांगों को लेकर नगर के सांसद प्रतिनिधि राजेश काॅसवा एवं भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र राठौड़ के द्वारा क्षेत्रीय सांसद गुमानसिंह डामोर, जिला अध्यक्ष भानु भूरिया,पूर्व विधायक पेटलावद निर्मला भुरिया,अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिलाध्यक्ष अजमेर सिंह भूरिया, जनपद अध्यक्ष रमेश सोलंकी, जनपद उपाध्यक्ष देवकुंवर बहन पडियार,मंडल अध्यक्ष शांतिलाल मुंणिया को सांसद प्रतिनिधी राजेश काॅसवा ने क्षेत्रीय समस्या के समाधान की बात रखी। जिसके बाद सभी के निरंतर अथक प्रयासो से सांसद गुमानसिंह डामोर ने 2023- 24 के बजट में इस विषय को भोपाल मंत्रालय में प्राथमिकता से रखा। एवं अभी कुछ दिनों पूर्व पूर्व विधायक निर्मला भूरिया ने पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव से मुलाकात कर इस क्षेत्र के रोड की मांग रखी थीजिसके बाद झकनावदा की समस्या को निजात दिलाते हुए क्षेत्रीय सांसद गुमानसिंह डामोर एवं निर्मला भूरिया नेने झकनावदा को दो बड़ी सौगात उपलब्ध करवाई। जिसमें से एक है मोहनपुरा,धतुरिया, झकनावदा टीमाइची मार्ग के ग्राम झकनावदा का ध्वस्त भाग एवं नाली निर्माण कार्य स्वीकृत है। वह दूसरा है झकनावदा मधुकन्या नदी के पुल से लगाकर झकनावदा राजगढ़ मार्ग स्थित चौराहै हनुमान मंदिर तक भी लागत 468.45 रुपए के स्वीकृत हुआ है। यह बात सुनते ही क्षेत्र की जनता में हर्ष व्याप्त है। क्षेत्र की जनता ने सांसद, पूर्व विधायक सहित समस्त जनप्रतिनिधियों का आभार माना।

*प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी*
उक्त आशय की जानकारी सांसद प्रतिनिधि राजेश कांसवा एवं भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र राठौर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया के सामने दी। जिसके बाद मीडिया प्रेस कॉन्फ्रेंस में नगर की 1965 में बनी हाई सेकेंडरी स्कूल की स्थिति को अवगत करवाया जिस पर कासवा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में नित नए प्रयास किए जा रहे हैं वह झकनावदा हाई सेकेंडरी स्कूल पीएम राइस स्कूल बनने जा रही है यह एक क्षेत्र के लिए बड़ी सौगात होगी की स्कूली छात्र छात्राओं को अब उच्च शिक्षा प्राप्त करने नगर से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। वही मीडिया के द्वारा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष राठौड से सवाल किया कि पेटलावद विधानसभा के लिए आपका उम्मीदवार कौन होगा तो राठौड़ ने बताया की संगठन जो तय करेगा वही हमारा उम्मीदवार होगा वह भारतीय जनता पार्टी का चाहे उम्मीदवार कोई भी हो हमारा निशान कमल का फूल होगा।