आयुष्मान कार्ड देश के प्रत्येक गरीब व्यक्ति की जीवन रेखा साबित होगा सांसद प्रतिनिधि काॅसवा

- Advertisement -

जितेंद्र राठौर@ झकनावदा

आज ग्राम पंचायत भवन झकनावदा पर ग्राम पंचायत बखतपुरा व झकनावदा के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन अभियान एवं आयुष्मान कार्ड वितरण कार्यक्रम मे उपस्थित मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि राजेश काॅसवा का स्वागत ग्राम पंचायत झकनावदा के सचिव विनोद देवदा द्वारा पुष्पमाला से किया गया एवं जनपद पंचायत पेटलावद की उपाध्यक्ष देवकुंवर बहन पडियार का स्वागत स्वास्थ्य विभाग से उपस्थित खिंदाखो सीएचओ हेमा कृष्णानी द्वारा पुष्पमाला पहनाकर किया गया।उसके पश्चात सिकलसेल एनीमिया की जांच के नेगेटिव एवं पॉजिटिव वाले कार्ड एवं आयुष्मान कार्ड का वितरण जिला पंचायत झाबुआ के सांसद प्रतिनिधि राजेश काॅसवा एवं जनपद पंचायत पेटलावद के उपाध्यक्ष देवकुंवर बहन पडियार के द्वारा किया गया एवं सांसद प्रतिनिधि काॅसवा ने अपने संबोधन में कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा गरीब परिवारों के हित में प्रारंभ की गई आयुष्मान भारत – प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना तथा आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में व्याप्त सिकल सेल एनेमिया जैसी गंभीर बीमारी के निर्मूलन हेतु राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया अनमोल मिशन 2047 का आरंभ किया गया हम सब इसके लिए माननीय प्रधानमंत्री जी के ह्रदय से आभारी हैं हमारे गांव के कई परिवारों ने आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ लेते हुए सभी बीमारियों का निशुल्क उपचार कराया है हमारे मन में यह विश्वास है कि दुर्भाग्यवश कभी कोई बीमारी हो भी गई तो हमारे पास आयुष्मान भारत का सुरक्षा कवच है। हमारी ग्रामसभा आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित करती है। एवं झकनावदा व बखतपुरा ग्राम सभा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान जी का भी धन्यवाद ज्ञापित करती है जिनके द्वारा इस योजना में कई अन्य कमजोर वर्गों को जोड़कर प्रदेश मे योजना का प्रभावशाली क्रियान्वयन किया है इसके पश्चात जनपद पंचायत उपाध्यक्ष देवकुंवर पडियार ने संबोधित करते हुए कहा कि आयुष्मान कार्ड देश के हर गरीब व्यक्ति के लिए जीवन रेखा साबित होगा क्योंकि आज के जमाने में कोई किसी की मदद नहीं करता है लेकिन हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने हर गरिब व्यक्ति के इलाज की चिंता करते हुए पांच लाख रूपये तक का इलाज मुफ्त में करने की सुविधा देते हुए आयुष्मान कार्ड चालू किया है व हमारी सरकार ने मनुष्य के जन्म से लेकर मृत्यु तक की सहायता के लिए योजना भारतीय जनता पार्टी की सरकार चला रही है उक्त संबोधन राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन आयुष्मान कार्ड वितरण कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की शिवराज सरकार व केंद्र की मोदी सरकार दोनों डबल इंजन की सरकार है एवं हमारी प्रदेश सरकार लाडली बहनों के लिए लाडली बहना योजना लेकर आई जिससे हमारी बहनें खुशहाल होगी एंव हमारे मजदूर अच्छे पैसे कमाने के लिए बाहर जाते हैं जहां पर बीमार हो जाने पर उनकी बीमारियों का पता नहीं चल पाता था लेकिन सभी बीमारियों के इलाज हेतु सिकल सेल एनीमिया की जांच पंचायत लेवल पर होने लगेगी जिससे पता चलेगा कि हमारे जनजाति भाई मजदूर भाई जो कोई सिकलसेल जैसी गंभीर बीमारी से तो पीड़ित नहीं हुए हैं। एवं ग्राम पंचायत झकनावदा के सचिव विनोद देवदा के द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव का वाचन किया गया इसके पश्चात माननीय प्रधानमंत्री जी के लाइव प्रसारण को उपस्थित जनों द्वारा देखा गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत झाबुआ के सांसद प्रतिनिधि राजेश काॅसवा,जनपद पंचायत पेटलावद की उपाध्यक्ष देवकुंवर बहन पडियार,स्वास्थ्य विभाग से खिंदाखो सीएचओ हेमा कृष्णानी,जनपद पंचायत पेटलावद के पीसीओ भगवान सिंह भूरिया,ग्राम पंचायत झकनावदा के सचिव विनोद देवदा,ग्राम पंचायत बखतपुरा के सचिव नारायण सोलंकी, ग्राम पंचायत सेमलिया व टोडी के सचिव दलसिंह मेडा,ग्राम पंचायत बखतपुरा के रोजगार सहायक जितेंद्र मैडा,आशा सुपरवाइजर मंजू सोलंकी, आशा कार्यकर्ता झकनावदा,भेरुपाड़ा, खिंदाखो एवं गिरधारी भायल आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन ग्राम पंचायत झकनावदा के सचिव विनोद देवदा ने किया एवं कार्यक्रम का आभार ग्राम पंचायत बखतपुरा के सचिव नारायण सोलंकी ने माना।