पहली से पांचवी के विद्यार्थियों को किया गया किताबों का वितरण …

May

प्रेम न्यूज एजेंसी@ छकतला

पीएम श्री विद्यायलय कन्या हाई स्कूल छकतला विकास खण्ड सोण्डवा जिला अलीराजपुर में 1 जुलाई 2023 को संस्था में अध्ययनरत कक्षा 1ली से 5वीं तक की छात्राओं को स्कूल खुलने के पहले दिन सभी छात्राओं को आकर्षक पैंकिंग के साथ पुस्तकें वितरित की गई । संस्था प्राचार्य छितुसिंह बामनिया का कहना है कि नवाचार हमारी संस्था का एक हिस्सा है बच्चों को अधिक से अधिक आकर्षक खेल सामग्री , डीजिटल सामग्री एवं पुस्तकंे आदी की उपलब्धता से बच्चों का शाला के प्रति लगाव अधिक होता है इसको ध्यान में रखते हुए संस्था में शिक्षकों के द्वारा नये नये नवाचार किय जाते है यही हमारी संस्था की पहचान है । और इससे हम अच्छे परिणाम देने में सफल होते है । संस्था में चार स्मार्ट कक्षाएॅं तैयार की गई है साथ साथ आयसीटी लैब भी प्रारम्भ की जा रही है जिसमें बच्चों और शिक्षकांें लिए कम्प्यूटर की दक्षता हासिल करने का मौका मिलेगा । क्षेत्र के बच्चों की शिक्षा के साथ साथ सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से संस्था वर्तमान में छकतला को पीएम श्री स्कूल की सौगात मिली है । असमें ग्राम प्रतिनिधियों एवं एसएमसी का सदस्यों का पुरा पुरा सहयोग रहा है । इसके लिए एसएमसी के सभी सदस्य बधाई के पात्र है । पुस्तक वितरण के अवसर पर संस्था के प्राचार्य छितुसिंह बामनिया , मोहनसिंह कनेश , विक्रमसिंह डावर , जबरसिंह बारिया , देवेन्द्र डावर , जगदीश ठकराव , चन्द्रभानुसिंह चैधरी , राहुल अवास्या , इकरामसिंह रावत बच्चु भाबर उपस्थित रहे । सराहना प्रमुख सचिव महोदया स्कूल शिक्षा विभाग ने की है।