दुल्हन ने पहले मतदान किया फिर की शादी, वोट डालने के बाद बोली मतदान करना सबका अधिकार है

May

प्रेम न्यूज एजेंसी, छकतला

शादी के मंडल में फेरे लेने से पहले एक दुल्हन मतदान करने पहुंची। मतदान केंद्र 180 पर पहुंचकर फुलमाला पहनकर आई दुल्हन ने अपने कर्तव्य को न भूलते हुए एक अच्छी सरकार के लिए मतदान किया। उसके बाद शादी की रस्म अदायगी पूरी की। फुलमाल की सोना कलेश द्वारा बताया गया कि एक अच्छी और सुरक्षित सरकार चुनने का हमें मौका मिला है। अपने मतदान से ही हमें एक अच्छी सरकार मिलेंगी। मैंने पूरे परिवार के साथ यहां आकर मतदान किया। सभी लोग शादी की व्यवस्थाओं में व्यस्त थे, लेकिन मैंने सभी को मनाया और कहा कि पहले मतदान करते हैं, फिर शादी की तैयारी में लगते हैं।