सूदखोरो की प्रताड़ना से युवक की रहस्यमई तरीके से मौत, हत्या या आत्महत्या.. जांच में जुटी पुलिस

May

झाबुआ Live Desk

शहर के एक युवक शशिकांत खत्री की अब से कुछ देर पहले अपने ही घर में रहस्यमई तरीके से मौत हुई है, युवक द्वारा आत्महत्या की गई है या युवक की हत्या की गई है ये अभी साफ नहीं है लेकिन बताया जा रहा है युवक विगत कई माह से झाबुआ के कुछ सूदखोरो की प्रताड़ना से अवसाद में था। विगत माह ही युवक ने झाबुआ पुलिस को 5 सूदखोरो पर कार्यवाही करने के लिए शिकायती आवेदन भी दिया था। आवेदन देने के बाद भी ये सूदखोर लगातार युवक एवं युवक के पुत्र पर कई लोगो से आवेदन वापस लेने एवं समझोता करने के लिए लगातार धमकी भी दिलवा रहे थे, थाना कोतवाली में उक्त मामले की जांच चल रही थी इसी बीच आज युवक की मौत हो गई। पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।

जल्द ही युवक द्वारा दिए गए आवेदन एवं आवेदन में जिन लोगो द्वारा युवक प्रताड़ित था उसका खुलासा हम करेंगे।