ठेकेदार ने पानी की खुली टंकी ढंकवाई, हादसे का बना रहता था अंदेशा

May

जितेंद्र वाणी, नानपुर

आलीराजपुर लाइव में खबर प्रकाशित होने के बाद जिम्मेदारों ने खुली पानी की टंकी ढंकवा दी है। स्वास्थ्य केंद्र के पास सरस्वती ज्ञान दिप कान्वेंट स्कुल के पास खुली टंकी के कारण हादसे का अंदेशा था। बच्चा या ग्रामीण खुले पानी की होज में गिर सकता था। 

लोगों की इस समस्या को आलीराजपुर लाइव में प्रमुखता से उठाया गया। इसके बाद ठेकेदार ने टंकी को ढंककर रखी है। खबर प्रकाशित होने के बाद पटवारी जमरा ने टंकी को बंद कराने के लिए कहा था। पानी की टँकी खाली रखने के लिए बोला गयाद्ध हॉस्पिटल के अंदर ड्रम में पानी से काम करने के लिए अवगत कराया गया। निर्माण कार्य को भी देखा गया।