बाइक सवार युवक की मौत के बाद परिजन शव थाने पर रखकर कर रहे प्रदर्शन

May

इरशाद खान, बरझर

बुधवार रात को बाइक और तूफान की टक्कर में युवक बाइक सवार युवक मडू पिता मान सिंह निवासी बरझर तंबोलिया भाबरिया फलिया की मौत हो गई। घटना केलू की घाटी में हुई थी। युवक की मौत से गुस्साए परिजन शव लेकर पुलिस चौकी बरझर पहुंचे और चौकी परिसर में शव रखकर प्रदर्शन कर रहे हैं। बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए हैं। मौके पर भाबरा टीआई भी पहुंचने वाले हैं।