गायत्री शक्तिपीठ नेत्र संकलन केंद्र में हुआ 108वां नेत्रदान 

May

जितेंद्र वर्मा, जोबट

जोबट नगर के राजपुरोहित स्वर्गीय चंद्रशेखर चौबे की धर्मपत्नी श्रीमती लीलाबाई चौबे उम्र 85 वर्ष का देवलोक गमन हुआ, परिवार ने नेत्रदान की इच्छा जताई बेटे मनोज चौबे ने गायत्री परिजन कपिल राठौड़ एवं अशोक वाणी को सूचना दी, परिजनों ने नेत्र संकलन केंद्र के संचालक डॉक्टर शिवनारायण सक्सेना को अवगत करवाया, तत्काल टेक्नीशियन अजमेर सिंह डावर, कपिल राठौड़, अशोक वाणी स्वर्गीय लीला बाई चौबे के निवास पर पहुंचकर दोनों आंखों के कार्निया निकाल कर आइस बॉक्स में रखे, टेक्नीशियन अजमेर सिंह डावर, कपिल राठौड़, अशोक वाणी ने दिवंगत के परिजनों को नेत्रदान का प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर परिजनों को हुई क्षति के लिए सांत्वना प्रदान करते हुए दिवंगत आत्मा को गायत्री महामंत्र एवं महामृत्युंजय मंत्र से विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की, कॉर्निया को प्रातः पहली बस से आई बैंक विजय नगर इंदौर भेजा गया, जिससे जरूरतमंद दो व्यक्तियों को अपने जीवन में रोशनी मिलेगी, कपिल राठौड़ ने परिजनों को नेत्रदान के लिए प्रेरित किया जानकारी  शिवराम वर्मा ने दी।