सिकल सेल एनीमिया बीमारी को लेकर जागरूकता के लिए एक सभा हुई

May

भूपेंद्र नायक, पिटोल

ग्राम पंचायत कुंडला में सिकल सेल एनीमिया के लिए जागरूकता  और आयुष्मान कार्ड का किया वितरण किया। पिटोल से 8 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत  कुंडला में आज ग्राम पंचायत द्वारा सिकल सेल एनीमिया बीमारी को लेकर जागरूकता के लिए एक सभा आयोजित की गई।

इस बीमारी से बचने के उपाय एवं प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड योजना का वितरण किया गया। सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन कार्यक्रम में सरपंच नरेंद्र भूरिया ने ग्रामीण जनों को संबोधित करते हुए बताया कि सिकल सेल एक आनुवांशिक बीमारी है जो मां बाप मे हो तो उसके बच्चों को भी हो जाती है। साथ में आयुष्मान कार्ड के बारे में बताया कि हर परिवार बीमार होने पर सरकार द्वारा  पांच लाख तक की सहायता राशी  दी जाती है और आयुष्मान कार्ड वितरित किए। इस दौरान सीएचओ निलेश भाबर, एएनएम गंगा राठौर पटवारी रजना पगियार सचिव नरवरसिंग नायक सहायक सचिव कानू डामोर और समस्त आगनवाड़ी कार्यकर्त ओर ग्रामीण जन उपास्थित रहे।