चेक बाउंस होने पर व्यापारी मेहता पुलिस गिरफ्त में

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
तीन चेक बाउंस ओर एक स्थाई वारंटी मामले में फरार चल रहे पेटलावद में हेराफेरी में माहिर व्यापारी सोहनलाल मेहता को पुलिस ने रतलाम में पकडऩे में सफलता हासिल की। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोहनलाल मेहता ने लोगों से पैसा लेकर उन्हें चेक दिए थे जिस पर लोगों ने चेक लगाए तो बाउंस हो गए, जिसके पश्चात कोर्ट में केस चल रहा था जिस पर तीन मामलों में पुलिस के पास वारंट था और लंबे समय से तलाश चल रही थी। दो दिन पूर्व मुखबिर द्वारा टीआई लोकेंद्र सिंह ठाकुर को सूचना दी गई जिसके बाद टीआई ठाकुर के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया जिसमें प्रधान आरक्षक देवेंद्र शर्मा, आरक्षक सुरेश पग्गी और मुकेश शामिल थे जिन्होंने उसे रतलाम जा कर होटल चलाते हुए पकड़ा। गौरतलब है कि सोहन लाल मेहता पिछले 6 माह से अपने परिवार सहित फरार था। सूचना मिलने पर जिन जिन लोगों के रूपए सोहन ने गबन किए है वह लोग सक्रिय हो गए है। इस मामले में आरोपी से लगभग 25 से 30 लाख रुपए मांगने वाले दावेदार सामने आ चुके है और सिलसिला निरंतर जारी है।