करवड़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित हुआ शिविर..

- Advertisement -

राहुल पाटीदार/करवड़ 

ग्राम करवड़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जल तेल उपचार संबंधित शिविर एवं चर्म रोग निदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें चमड़ी से संबंधित रोगियों का उपचार किया गया एवं दो नए कुष्ठ रोगी खोजे गए तथा उन्हें उपचार दिया गया। POD कैंप में जल तेल के उपचार से रोगियों के शून्य चमड़ी को पर धुलवाने के पश्चात तेल से उपचार करके ठीक किया जाता है, शिविर में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र करवड़ से डा विमला सिंगाड,राजीव कुमार वैष्णव कुष्ठ कार्यकर्ता ,श्री दीपक बसेर स्वास्थ्य पर्यवेक्षक तथा आशा सुपरवाइजर अंगूर बाला शर्मा व किरण शर्मा आशा कार्यकर्ता मंजू एवं करवड़ क्षेत्र के सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ता तथा अस्पताल परिसर में उपस्थित सभी कर्मचारी उपस्थित रहे। स्वास्थ्य कार्यकर्ता हीरालाल सोलंकी एवं एएनएम श्रीमती वंदना भाबर, जिले से आए जिला कुष्ठ अधिकारी व स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर निसार खान पठान ने संभावित केसों की जांच की तथा कुष्ठ रोगी खोजे ।अभियान में श्री दीपक बसेर स्वास्थ्य पर्यवेक्षक को उत्कृष्ट रिपोर्टिंग कार्य हेतु पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।