गांव चलो अभियान मंडल स्तरीय कार्यशाला की बैठक हुई संपन्न

- Advertisement -

बरझर से फिरोज खान

गांव चलो अभियान मंडल स्तरीय कार्यशाला की बैठक बरझर ग्राम में हुई संपन्न बरझर में भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रही गांव चलो अभियान मंडल स्तरीय कार्यशाला की बैठक आज पंचायत के पास सामुदायिक भवन बरझर में सम्पन हुई बैठक में मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि विशाल रावत , मांगीलाल चौहान जिला महामंत्री व जिला पंचायत सदस्य , भूपेंद्र डावर , बाबा भाई सिंगाड तोलसिग परमार बैठक में उपस्थित रहे बैठक के दौरान विशाल रावत ने कहा कि केन्द्र सरकार व राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का प्रचार प्रसार कर आम जनता तक पहुंचाएं ताकि मिलने वाला लाभ हर परिवार को मिल सके

बैठक का संचालन मंडल प्रभारी भूपेंद्र डावर के द्वरा किया गया कार्यशाला की बैठक के दौरान युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष भाजपा कार्यकर्ता बैठक के दौरान मौजूद रहे बैठक के पूर्व पंडित दीनदयाल उपाध्याय की तस्वीर पर माल्यार्पण करने के साथ बैठक का शुभारंभ किया गया । बरझर सरपंच हिमसिंह बारिया , रिंगोल सरपंच महेश भूरिया, सरपंच विक्रम डाक , जिला पंचायत सदस्य बाबू सगाड जनपद उपाध्यक्ष दिलीप भाई उपसरपंच रामसिंह बड़गांव, सरपंच सोमल महेन्दा , पूर्व सरपंच बोरकुंडीय उपसरपंच लालसिंह चौहान , वरसिंग भाई डायालाल पंचाल , शंकर राठौड़ , किशन लाल शर्मा , शांतिलाल प्रजापत , धनालाल प्रजापत , विक्रम डाक , गोवर्धन राठौड़ , शैलेश भाई , रतना भाई , राजेन्द्र पांचाल आदि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे

*आजाद नगर भाबरा मे भी विशाल रावत ने लि बैठक*

साथ ही आजाद नगर भाबरा मे भी रेस्ट हाउस पर बैठक का आयोजन किया जिसमें प्रमुख रूप से विशाल रावत मोजूद रहे सभी भाजपा के कार्यकर्ताओं से चर्चा की साथ ही इस मौके पर जनपद अध्यक्ष इन्दरसिह डावर , नारायण अरोड़ा , मोटी डावर , हुजैफा अरसद , सरपंच श्यामू भाई , हरिसिंह जमरा ,सारिग भाई , नरेन्द्र परमार , राकेश नलवाया , निलेश जयसवाल , राजा भाई आदि बैठक में विशेष रूप से मौजूद थे

*प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को आने का किया आह्वान*

आगामी 11 फरवरी को झाबुआ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर बरझर में मण्डल स्तर की बैठक का आयोजन किया गया । जनजाति सम्मेलन झाबुआ में सफल बनाने की रणनीति के तहत विशाल रावत के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुई । विशाल रावत ने कहा कि झाबुआ में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में अधिक से अधिक कार्यकर्ता को पहुंचने को लेकर कहा । ताकि कार्यक्रम सफल बनाया जा सके । आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस आदिवासी क्षेत्र में तीसरी बार आ रहे हैं । यह हमारा सौभाग्य है ।