आबकारी ने फिर चलाया जहरीली ओर अवैध शराब के विरुद्ध अभियान; दबिश देकर की कार्यवाही …

- Advertisement -

सलमान शैख़@ पेटलावद
जहरीली एवं अवैध मदिरा के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत झाबुआ जिले में अवैध मदिरा की बिक्री पर रोकथाम हेतु कलेक्टर सोमेश मिश्रा द्वारा सतत कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के पालन में मदिरा धारण, परिवहन, चैर्यनयन एवं विक्रय के विरूद्ध डाॅ.शादाब अहमद सिद्दी़की, ज़िला आबकारी अधिकारी झाबुआ के निर्देशन में दिनांक 16.10.2021 से 23.10.2021 तक जिले में विभिन्न स्थानों पर सघन तलाशी एवं छापामार कार्यवाही की गई और अवैध रूप से मदिरा विक्रय करने वालो के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) ‘क’ के तहत कुल 78 प्रकरण पंजीबद्घ किये गये जिसमें कुल 589.75 बल्क लीटर अवैध मदिरा जप्त की गई एवं जप्त अवैध मदिरा का अनुमानित मूल्य राशि रुपये 139370/- है।
साथ ही जिले मे अवैध एवं ज़हरीली मदिरा के विरुद्ध आबकारी विभाग की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।