लोकसभा प्रभारी क्षेत्र में आए ही नहीं ओर हो गयी स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक , कांतिलाल भूरिया का नाम लगभग तय !!

- Advertisement -

चंद्रभान सिंह भदौरिया/ एडिटर इन चीफ/ झाबुआ Live

रतलाम लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस कितनी गंभीर है इसकी बानगी कल देखने को मिली जब राजधानी भोपाल में कांग्रेस कमेटी में लोकसभा की सभी 29 सीटों के लिए कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई ..इसमें कमेटी अध्यक्ष रजनी पाटिल , परगट सिंह , कृष्णा अलमारू, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतु पटवारी , कांतिलाल भूरिया आदि नेता शामिल हुए ..

*बड़ा सवाल यह है*

कल भोपाल में हुई स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में लोकसभा क्षेत्र के प्रभारियों की रिपोर्ट भी मंथन का आधार थी .. रतलाम – झाबुआ लोकसभा क्षेत्र के लिए कांग्रेस ने सचिन यादव को प्रभारी बनाया था उन्हें कायदे से लोकसभा क्षेत्र के सभी 8 विधानसभा क्षेत्र में पहुंचकर कांग्रेस का चेहरा ओर मुद्दे क्या हो इसका फीडबैक लेना था लेकिन सचिन यादव एक बार भी इन क्षेत्रों को तो छोड़िए जिला मुख्यालय तक नहीं आए ओर शायद अपनी रिपोर्ट दे दी ..

*कांतिलाल भूरिया ही लड़ेंगे लोकसभा*

कांग्रेस के हमारे सुत्र बता रहे हैं कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रतलाम लोकसभा का चुनाव कांग्रेस की ओर से लड़ेंगे.. माना जा रहा है कि यह उनकी जीवन का अंतिम चुनाव होगा .. हालांकि चर्चा महेश पटेल के नाम की भी जारी है ।