मध्यप्रदेश मे कर्मचारियों की रिटायरमेंट की आयु अब 65 साल होगी !!

- Advertisement -

चंद्रभान सिंह भदौरिया//एडिटर इन चीफ झाबुआ-Live 

अगर सरकार से जुड़े कुछ लोगों की चली तो‌ मध्यप्रदेश में अधिकारियों ओर कर्मचारियों की रिटायरमेंट आयु अब 65 साल हो जायेगी .. दरअसल बीजेपी के 2023 संकल्प पत्र का हवाला देकर मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी कल्याण समिति के कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त रमेश चंद्र शर्मा की एक नोटशीट ओर उसके बाद शाशन के एक पत्र ने इन संभावनाओं को हवा दे दी है ..पत्र में शर्मा ने लिखा है कि बड़ी तादाद में हर महीने कर्मचारी रिटायर हो रहे हैं ओर इससे शाशन के काम भी प्रभावित हो रहे हैं इसलिए जल्दी इस पर निर्णय हो .. अब सरकार इस प्रस्ताव पर अपने विशेषज्ञो के साथ विचार कर रही है क्योंकि सरकार को आयु सीमा बढ़ाना तो फायदे का सौदा लग रहा है क्योंकि आर्थिक मुश्किलें चरम पर है ओर रिटायर कर्मचारियों को बड़ा अमाउंट भुगतान करना पड़ता है .. लेकिन खतरा यह है कि प्रदेश में नौकरी पाने की कतार में खड़े युवा इससे नाराज हो सकते हैं ..अब सरकार इस बात पर मंथन‌ कर रही है कि अगर रिटायरमेंट की आयु बढाना है या प्रस्ताव को खारिज करना है तो कब किया जाए .. लोकसभा चुनाव के पहले या बाद में ..!! फिलहाल नफा नुकसान देखा जा रहा है ।।