सम्मेद शिखर को पर्यटक स्थल बनाने के विरोध में सकल जैन समाज ने रैली निकालकर किया विरोध प्रदर्शन

- Advertisement -

लोहित झामर, मेघनगर 

सकल जैन समाज द्वारा मेघनगर के महावीर भवन से जयघोष के साथ नगर में रेली निकल कर थाना मेघनगर पर तहसीलदार रविंद्र चौहान थाना प्रभारी तुरसिंह डावर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन सौंपा गया। संचालन विनोद बाफना ने किया और ज्ञापन का वाचन रजत कावड़िया ने किया।

ज्ञापन माध्यम से बताया गया कि जैन समाज के बीस तीर्थंकर परमात्माओं की पवित्र निर्वाण भूमि विश्व विख्यात श्री सम्मेद शिखरजी तीर्थ है। यह तीर्थ क्षेत्र भारत भूमि के पवित्र धार्मिक स्थलों में से एक है। जैन धर्मावलंबियों के लिए तो अटूट आस्था एवं श्रद्धा का महत्वपूर्ण केंद्र है। इस तीर्थ को हाल ही में केंद्र सरकार पर्यटन क्षेत्र घोषित किया गया है। तीर्थ क्षेत्र को पर्यटन स्थल घोषित करने का सग्रम जैन समाज पूर्णताः विरोध करते हैं। देश का सकल जैन समाज सरकार से इस निर्णय से काफी नाराज हुआ है। ज्ञापन सौंपने आए समाजजनों ने इस दौरान सम्मेद शिखरजी की शान में समग्र जैन समाज मैदान में, झारखंड सरकार की तानाशाई नही चलेगी के घोष भी लगाए।