फुट तालाब मंदिर मेघनगर में शुभ मुहूर्त में विराजेगी मां जगदंबा…

- Advertisement -

लोहित झामर। मेघनगर
फुट तालाब मेघनगर में वनेश्वर मारुति नंदन कुटीर हनुमान मंदिर समिति फुट तालाब मंदिर के महंत श्री मुकेश दास जी महाराज ने बताया प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी नो दिवसीयदुर्गा महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा कल शुभ मुहूर्त में मां जगदंबा की प्रतिमा की स्थापना की जाएगी एवं साथ ही विधि विधान से पूजा अर्चना कर घटस्थापना मां पावागढ़ वाली एवं अंबाजी जी की ज्योत के साथ की जाएगी तथा प्रतिदिन रात्रि में 8:30 बजे मां की आरती की जावेगी समिति के वरिष्ठ सदस्य समाजसेवी सुरेश चंद्र पूरणमल जी जैन ने बताया समिति का गरबे का आयोजन करने का एक प्रमुख उद्देश्य फुट तालाब मंदिर के आसपास से जुड़े ग्रामवासी अपने संस्कार के प्रति जागरूक हो यहां पर 9 दिन मां की आराधना एवं कई आध्यात्मिक कार्यक्रम होंगे सभी श्रद्धालु जन उस आध्यात्मिक अनुष्ठान का लाभ लें यहां पर पहले ग्रामवासी गरबा के लिए अन्यत्र जगह जाते थे जब से समिति ने गरबे का आयोजन किया है फुट तलाव मंदिर मेघनगर के आसपास के ग्रामवासी बड़े उत्साह से सभी धार्मिककार्यक्रम में सम्मिलित होकर अपना प्रेम मां जगदंबा कोअर्पित करते हैं समिति के वरिष्ठ सदस्य राजेश रिंकू जैन ने बताया मंदिर प्रांगण में गरबा महोत्सव की तैयारी जोर शोर से चल रही है एवं श्रद्धालु की बैठने की व्यवस्था की गई है तथा महिलाओं के लिए अलग से बैठने की व्यवस्था भी की गई है जैसे जैसे कार्यक्रम आगे बढ़ेगा वैसी वैसी व्यवस्था बढ़ती जाएगी क्योंकि यहां पर गुजरात राजस्थान आदि राज्यों के लोग भी गरबे में शामिल होने आते हैं मंदिर से जुड़े सभी श्रद्धालु जन पिछले कई साल से गरबा खेल रहे हैं तथा जो स्थानीय युवा जन है वहअपना अपना ग्रुप बनाकर इस बार अपना जौहर दिखाएंगे तथाप्रतिदिन गरबे के बाद आध्यात्मिक नाटिका का भी आयोजन होगा।