प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में ग्रामीण महिलाओं को वितरित किए 150 गैस चूल्हे-सिलेंडर

- Advertisement -

भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर

उज्वला योजना अभियान के तहत मेघनगर विकासखंड की ग्राम पंचायत देवीगढ़ में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता मेघनगर विकासखंड की जनपद अध्यक्ष सुशीला प्रेम सिंह भाभर, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष आरती भानपुरिया , खाद्य आपूर्ति अधिकारी सवे सिंह गामड, देवीगढ़ ग्राम के सरपंच बाबू सिंह चौहान एवं सचिव ने मंचासीन प्रोग्राम में माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की योजनाओं का बखान कर ग्रामीणों की समस्या जानी एवं उन समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की साथी गर्मी को देखते हुए जल संचय एवं नदियों के पुनर्जन्म विषय पर अपने विचार रखे साथी इस अवसर पर उज्ज्वला योजना के तहत ग्रामीण महिलाओं को 150 से अधिक कनेक्शन भी निशुल्क वितरित किये गए। भाभर ने अपने उद्बोधन में कहा कि भाजपा सरकार हम महिलाओं के हित में कई योजनाएं चला रही है महिलाओं का दुख दर्द समझने वाली सरकार ने उज्ज्वला योजना के अंतर्गत भारत सरकार एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध करा रही है। एलपीजी कनेक्शन केवल गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों से सम्बंधित महिलाओं को दिया जा रहा है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष श्रीमती आरती भानपुरा ने कहा कि योजना के अंतर्गत भारत सरकार अगले 3 साल में 5 करोड़ BPL परिवारों को मुफ्त में एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराएगी। वर्तमान वित्तीय वर्ष (2018-19) में 8 करोड़ BPL (गरीबी रेखा से नीचे) परिवारों को एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। इस अवसर सुयश एचपी गेस एजेंसी मेघनगर के प्रबंधक विजय डोडिया के अलावा ग्रामीण जन भाजपा के कार्यकर्ता एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे