चोइथराम नेत्रालय नि:शुल्क आंखों का मोतियाबिंद निवारण शिविर में मरीजों की जांच कर करेगा ऑपरेशन

- Advertisement -

भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर
मेघनगर के आसपास व आदिवासी अंचल के ग्रामीण इलाके आज भी आंखों की बीमारियों यहां के कई निवासी परेशान है। आदिवासी अंचल के पलवाड क्षेत्र में आर्थिक तंगी के कारण या तो कई मरीज अपना इलाज नहीं करा पाते या फिर अक्सर भटकते नजर आते। इन्हीं समस्याओं को देखते हुए चौथाई राम फाउंडेशन ऑफ हेम्युनिटेरियन सर्विसेस चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित चोइथराम नेत्रालय, श्रीराम तलावली धार रोड इंदौर, आदिवासी चेतना शिक्षण सेवा समिति झाबुआ जिला व अंधत्व निवारण समिति के संयुक्त तत्वावधान में विशाल के नि:शुल्क मोतियाबिंद लेंस प्रत्यारोपण शिविर 17 जून सुबह 10 बजे तक ग्राम पंचायत रंभापुर में आयोजित किया जाएगा, जिसमें सभी नेत्र रोगियो का लैंस प्रत्यारोपण आपरेशन अत्याधुनिक मशीनों व सर्वश्रेष्ठ डॉक्टरों द्वारा किया जाएगा। उक्त सभी जांचों की दवाइयां ऑपरेशन का खर्च आने जाने एवं वाहन व्यवस्था के साथ भोजन व रुकने की भी पूर्ण व्यवस्था निशुल्क रहेगी ज्यादा जानकारी के लिए 0731-4075919, 9755554123 पराग डामोर 7987760699, छाया पटेल, राजनारायण हटिला से संपर्क किया जा सकता है।

)